मुंबई यूनिवर्सिटी ने बढ़ाई फीस

मुंबई विश्वविद्यालय से पीएचडी और एमफिल कर रहे छात्रों के लिए परीक्षा शुल्क बढ़ा दिया गया है और यह किसी शॉक से कम नहीं है। विश्वविद्यालय में चल रही परीक्षाओं की फीस 750 रुपए से सीधा 5,000 रुपए कर दी गई है, जो 566 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। डिग्री तो असली होगी। फेकू और ईरानी की तरह फर्जी तो नहीं, जिसका आज तक पता ही नहीं चला। फीस बढ़ाए जाने की घोषणा मार्च में ही कर दी गई थी और परीक्षा कब होनी है यह भी तय था। छात्रों का आरोप है कि इसका सर्कुलर 16 अगस्त को जारी किया गया और परीक्षा शुरू होने से केवल चार दिन पहले शुल्क की जानकारी छात्रों को दी गई। एमफिल के एक छात्र ने बताया कि विभाग खुद समझ नहीं पा रहा था कि वह फीस किस मोड में लेगा। छात्रों से जो फार्म भरवाया गया, उसमें भी पुरानी फीस 750 रुपए ही लिखी हुई थी। सिर्फ परीक्षा शुल्क ही नहीं, अन्य शुल्क भी बढ़ाए गए हैं। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार दिनेश कांबले का कहना है कि इसमें कुछ भी छुपाने जैसा नहीं था और छात्रों को पहले ही फीस बढ़ाने की जानकारी दी गई थी।