मुकेश अग्निहोत्री आज काटेंगे केक

टाहलीवाल —  हरोली विधानसभा क्षेत्र में उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री का जन्मदिवस नौ अक्तूबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। यह जानकारी हरोली ब्लॉक औद्योगिक एसोसिएशन के चेयरमैन राकेश कौशल ने दी। उन्होंने बताया कि उद्योग मंत्री के जन्मदिवस के मौके पर हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता भाग लेंगे और इस दौरान केक भी काटा जाएगा। राकेश कौशल ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली क्षेत्र की तसवीर बदल दी है। उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र देश के नक्शे पर चमकने लगा है। क्षेत्र के लोगों को घर द्वार के समीप प्रशासनिक व राजस्व सेवाएं मिले, इसके लिए हरोली में एसडीएम व डीएसपी कार्यालयों सहित अन्य कार्यालय स्थापित किए जा चुके हैं। शिक्षा के नेटवर्क को मजबूती प्रदान करने के लिए हरोली, बीटन व खड्ड में तीन सरकारी कालेज कार्यरत हैं, जबकि पूबोवाल के बाद पंडोगा में नई आईटीआई स्थापित की गई है। इसके अलावा हरोली के पंडोगा में 150 करोड़ की राशि से हलके में दूसरा औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है। 25 करोड़ की लागत से प्रदेश का पहला कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया है। 56 करोड़ की राशि से बनने वाला प्रदेश का सबसे लंबा पुल हरोली-रामपुर अंतिम चरण तक पहुंच गया है, जबकि 44 करोड़ की राशि बीत एरिया सिंचाई योजना का शुभारंभ हो चुका है। बाथू में 15 करोड़ की राशि से निर्मित राजीव गांधी सामुदायिक भवन क्षेत्र के लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। इसके अलावा बहुत से विकास कार्य हरोली विधानसभा क्षेत्र में हुए है। उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री के नेतृत्व में हरोली आज विकास के पथ पर अग्रसर है।