मेडिकल कालेज छात्रों को मिला सीएम का साथ

पठानकोट —  पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह शनिवार को विवादस्पद चिंतपूर्णी मेडिकल कालेज के घिरे हुए विद्यार्थियों से मिले। उन्होंने छात्रों को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार बेइमान कालेज अथॉरिटी के कुप्रबंध के नतीजे के तौर पर विद्यार्थियों के भविष्य का नुकसान होने की आज्ञा नहीं देगी और उनकी तरफ  से विद्यार्थियों को सूबे के अन्य कालेजों में तबदील करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। इस कालेज का मालिक स्वर्ण सलारिया हैं, जो गुरदासपुर उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार हैं। विद्यार्थियों ने आशंका व्यक्त की कि सलारिया फीस जमा न करवाने के लिए उनको परेशान कर रहे हैं और वह उनको नुकसान पहुंचाएंगे। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उनका कालेज पर अब कोई कंट्रोल नहीं है और वह आपको हाथ भी नहीं लगा सकते। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को बताया कि उनकी सरकार ने मेडिकल काउंसिल ऑफ  इंडिया (एमसीआई) से विद्यार्थियों को सूबे के दूसरे मेडिकल कालेजों में तबदील करने की आज्ञा मांगी है। उन्होंने यह भी बताया क्या एमसीआई की स्वीकृति जल्दी ही मिलने की संभावना है। इसके बाद तबदीली की प्रक्रिया एक दम शुरू कर दी जाएगी।