मॉडल बना बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

शिमला  – शिमला के गेयटी थियेटर में आयोजित स्टोक्स मेमोरियल स्कूल ने माइंड ग्राइंड के सहयोग से प्रदर्शनी का आयोजन किया। इस वार्षिक प्रदर्शनी में स्कूल के बच्चों ने रोबोटिक्स पर आधारित बेहतर मॉडल तैयार कर प्रदर्शित किए। छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडल को देखकर हर कोई आश्चर्यचकित रह गया। बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए स्कूल माइंड ग्राइंड के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं। छात्रों को सी प्लस, सी प्लस कोडिंग सिखा कर उन्हें बेहतर मॉडल सेंसर की मदद से बनाकर सिखाए जा रहे हैं। इसी प्रतिभा का प्रदर्शन छात्रों ने प्रदर्शनी में शामिल मॉडल से किया। स्कूल के कक्षा 6वीं के छात्रों ने फिल ऑन सर्विंग रोबोट बनाया। इस रोबोट के माध्यम से किसी एक ट्रेक पर रोबोट को चलाकर सेंसर की मदद से खाली गिलास को पानी से ऑटोमेटिक तरीके से भरेगा। इस रोबोट को छात्रों द्वारा केटरिंग या अन्य बड़े आयोजनों में पानी सर्व करने के लिए मदद देने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इसके साथ ही कक्षा दसवीं के छात्रों ने शौर्य राणा, निमन्यू चौहान ने स्कोडा मीट 104 प्रोर्टेएबल ब्रिज तैयार किया है। इस प्रोर्टेएबल ब्रिज का इस्तेमाल आपदा के समय लैंड स्लाइड और अन्य गजों पर किया जा सकता है। आर्मी द्वारा भी इस प्रोर्टेएबल ब्रिज का इस्तेमाल किया जा सकता है। प्रदर्शनी में कक्षा नौंवी के छात्र सनातन शर्मा, मृत्यूमय धीरज, अभय ने टेश जाप 4.8 रोबोट तैयार किया है जो पूरी तरह से ऑटोमेटिक तरीके से खेत जोतने में किसानों की मदद करेगा। छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए ओटोमेटिक रेलवे बैरियर क्रॉसिंग सिस्टम को भी तैयार किया। इसमें सेंसर की मदद से ऑटोमेटिक तरीके से रेलवे क्रॉसिंग बैरियर के खुलने और बंद होने का प्रावधान है। इस तकनीक का इस्तेमाल कर क्रॉसिंग बैरियर पर होने वाले हादसों को रोका जा सकता है। यह मॉडल छठी कक्षा  के कोविंद, प्रांशुल, जतिन, जारूल, प्रघुम्न, उपाक्षु द्वारा बनाया गया। इसके अलावा प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बनाए गए चित्र और अन्य मॉडल भी प्रदर्शित किए गए।