मोगीनंद स्कूल आल राउंड बेस्ट

कालाअंब – पांवटा साहिब के किशनपुरा में आयोजित जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में मोगीनंद स्कूल के बाल वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा का एक बार फिर डंका बजाया है। पांवटा साहिब के किशनपुरा में आयोजित इस बाल विज्ञान मेले में मोगीनंद स्कूल के वैज्ञानिक सर्वेक्षण परियोजनाओं में आल राउंड बेस्ट की ट्रॉफी हासिल की। गाइड टीचर संजीव अत्री ने बताया कि यह तीसरा अवसर है जब विद्यालय ने विज्ञान मेले में ऑल राउंड बेस्ट की ट्रॉफी अपने नाम की है। उन्होंने बताया कि बाल वैज्ञानिकों ने वरिष्ठ वर्ग में दो वैज्ञानिक परियोजनाओं के उच्च माध्यमिक वर्ग में एक तथा एक्टीविटी कॉर्नर एवं मॉडल प्रतियोगिता में राज्य स्तर के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया है। जमा दो वर्ग में ज्योति व काजल, वरिष्ठ वर्ग में सलोनी की वैज्ञानिक परियोजना को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया। मॉडल में अभिषेक और एक्टीविटी कॉर्नर में  सुधांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेंद्र शर्मा ने इस बड़ी सफलता के लिए बाल वैज्ञानिकों व गाइड टीचर संजीव अत्री को बधाई दी है।