राजनीतिक दल आदर्श चुनाव आचार संहिता का करें पालन

भोरंज – हिमाचल प्रदेश विधानसभा निर्वाचन कार्यालय-2017 के संचालन के बारे में रविवार को निर्वाचन व्यय अनुरीक्षण तंत्र व सूचना प्रौद्योगिकी में नियुक्त सभी कर्मचारियों की अपने कर्त्तव्यों को पूर्ण निष्ठा व सजगता से निपटाने हेतु एसडीएम नरेंद्र चौहान ने निर्देश दिए। इसके अलावा 36-भोरंज (अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित आदर्श चुनाव आचार संहिता की स्थायी समिति की बैठक की गई। बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करने का आग्रह किया गया। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के दिशा-निर्देश दिए गए। संयुक्त कार्यालय भवन भोरंज  में ‘सुविधा’ पोर्टल का संचालन किया जा रहा है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सुविधा पोर्टल के संचालन के बारे में प्रशिक्षण भी दिया गया। इस बार राजनीतिक दलों व चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को रैलियां सभाओं तथा वाहनों आदि की अनुमति हेतु इसी पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा। संयुक्त कार्यालय भवन के टेलीफोन  01972-266928 पर नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है, जो कि 24 घंटे क्रियाशील रहेगा। कोई भी व्यक्ति आचार संहिता के उल्लंघन बारे इस दूरभाष नंबर पर कभी भी शिकायत दर्ज करवा सकता है।