राजपुरा को दौड़ी एचआरटीसी

स्वारघाट —  राज्य योजना विकास एवं बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष रामलाल ठाकुर ने नयनादेवी चुनाव क्षेत्र के राजपुरा से हिमाचल पथ परिवहन की बस को हरी झंडी देकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि क्षेत्र के ग्रामीणों, स्कूली बच्चों तथा ड्यूटी के लिए आने-जाने वाले कर्मचारियों की मांग को पूरा करते हुए बिलासपुर से खरोटा तक वाया चिल्ला चरणमोड़ तक बस सुविधा दी गई है । उन्होंने बताया कि यह बस सायं पौने पांच बजे बिलासपुर से चलेगी और काठीपुरा, राजपुरा, चिल्ला-चरणमोड़, दयोथ होते हुए लोहारड़ा शाम सवा छह बजे पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि लोहारड़ा से आगे खरोटा तक रोड क्लीयरेंस का प्रमाण पत्र अभी तक एचआरटीसी को नहीं मिला है, जो अगले दो-तीन दिनों के भीतर एचआरटीसी को उपलब्ध करवा दिया जाएगा। उसके उपरांत लोहारड़ा से आगे खरोटा तक बस रूट को बढ़ा दिया जाएगा। अभी बस का रात्रि ठहराव लोहारड़ा में ही होगा। यह बस सुबह सवा सात बजे बजे लोहारड़ा से वाया दयोथ, चिल्ला-चरणमोड़, राजपुरा होते हुए बिलासपुर के लिए रवाना होगी । उन्होंने कहा कि इस बस के चलने से लोगों ने राहत की सांस ली है । उन्होंने बताया कि हाल ही श्रीनयनादेवी क्षेत्र में बहुत सी नई सड़कें बनकर तैयार हुई है और लोगों की मांग है कि उन सड़कों में भी बस रूट चलाए जाएं, इसके लिए भी एचआरटीसी अधिकारियों के साथ बातचीत जारी है।