राजा के लिए मैडम ने छोड़ी सियासी जमीन

शिमला— मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के लिए आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स ने अपनी सियासी जमीन छोड़ दी है। सूत्रों के अनुसार इस सिलसिले में होलीलॉज में हॉट मीटिंग हो चुकी है, जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि विद्या स्टोक्स ठियोग-कुमारसैन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ेंगी। बताया जाता है कि उन्होंने पार्टी टिकट के लिए अप्लाई भी नहीं किया है। सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह यदि ठियोग-कुमारसैन से चुनाव लड़ेंगे तो उसी सूरत में विद्या स्टोक्स वहां से चुनाव नहीं लड़ेंगी। उन पर इस बात को लेकर उनके समर्थकों का भी भारी दबाव है, जो चाहते हैं कि यदि मैडम वहां से न लड़ें तो वीरभद्र सिंह ही मैदान में उतरेंगे। यदि ऐसा नहीं होता है तो स्टोक्स को ही चुनाव लड़ना है। पता चला है कि सोमवार रात को होलीलॉज में विद्या स्टोक्स और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की बैठक हुई है। बता दें कि सोमवार को ही मुख्यमंत्री ने ठियोग से चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि शिमला शहर को छोड़कर ठियोग, अर्की और चौपाल के लिए संभावनाएं हैं। ऐसे में अब विद्या स्टोक्स द्वारा उनके सामने रखे गए प्रस्ताव पर हुई बैठक में खूब चर्चा हुई है। देखना यह है कि क्या वीरभद्र सिंह ठियोग से ही चुनाव लड़ेंगे या नहीं। वैसे स्टोक्स को भी टिकट के लिए अप्लाई करने की जरूरत नहीं। वह वरिष्ठ नेत्री हैं और पार्टी उनको अनदेखा नहीं कर सकती।

बेटी ने बनाया दबाव

विद्या स्टोक्स की बेटी, जो कि अमरीका में डाक्टर हैं, ने भी स्वास्थ्य कारणों से स्टोक्स को चुनाव नहीं लड़ने को कहा है। उनका कहना है कि मैडम का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है। पहले स्टोक्स की बेटी को यहां से चुनाव में उतारने की बात भी की जा रही थी, लेकिन वह ऐसा करने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि राजा के लिए मैडम ने सियासी जमीन छोड़ दी है।