राफेल के लिए अपग्रेड होगा अंबाला एयरबेस

By: Oct 2nd, 2017 12:10 am

220 करोड़ का फंड मंजूर

newsअंबाला— इंडियन एयरफोर्स ने राफेल फाइटर जेट्स के लिए अपने फ्रंटलाइन एयरबेसेज के इन्फ्रास्ट्रक्चर में बड़े बदलाव की शुरुआत कर दी है। अंबाला और हासीमारा एयरबेस को राफेल जेट्स की पहली स्क्वाड्रन की तैनाती के हिसाब से अपग्रेड किया जाएगा। 78 साल पुराने अंबाला एयरबेस के अपग्रेडेशन के लिए सरकार ने 220 करोड़ रुपए मंजूर कर दिए हैं। बता दें कि फ्रांस और भारत के बीच हुए समझौते के मुताबिक भारत को 36 राफेल विमान दिए जाने हैं। राफेल के दो स्क्वाड्रन के लिए पश्चिम में अंबाला और पूर्व में पश्चिम बंगाल के हासीमारा एयरबेस को चुना गया है। इंडिया-पाकिस्तान बार्डर से करीब 220 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अंबाला एयरबेस की स्थिति स्ट्रैटजिक लिहाज से अहम है। यहां राफेल फाइटर जेट्स की स्क्वाड्रन तैनात होने से पाकिस्तान पर भारत की स्ट्रैटजिक बढ़त रहेगी। एयरबेस पर 14 शेल्टर बनाए जाएंगे। इसके अलावा हैंगर्स और मेंटेनेंस सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। एयरफोर्स के एक अधिकारी ने कहा कि हम अगले 40-50 साल तक राफेल के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं। राफेल लड़ाकू विमान न्यूक्लियर वेपंस और दूसरी मिसाइल्स ले जाने में हैं। भारत को पहला राफेल सितंबर 2019 में मिलेगा। अधिकारी के मुताबिक  अंबाला और हासीमारा एयरबेस पर 18-18 राफेल विमान रखे जाएंगे। अगले साल के अंत तक सभी जरूरी अपग्रेडेशन कर लिए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App