रावी पर बना पुल धड़ाम

By: Oct 21st, 2017 12:40 am

परेल के पास हादसा; क्रॉस कर रहे छह लोग घायल, ठेकेदार पर केस दर्ज

उदयपुर — पठानकोट एनएच पर परेल के पास रावी नदी पर निर्मित पुल गुरुवार सवेरे अचानक ध्वस्त होकर दो हिस्सों में बंट गया। घटना के वक्त पुल पर गुजर रहे छह लोग चपेट में आकर घायल हो गए। पुल को धंसता देख मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत घायलों को उठाकर उपचार के लिए मेडिकल कालेज चंबा भिजवाया। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से एसडीएम सदर राहुल चौहान ने घायलों को 21 हजार रुपए की फौरी राहत मुहैया करवा दी है। पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही बरतकर इनसानी जिंदगी खतरे में डालने को लेकर मामला दर्ज कर लिया है। पीडब्ल्यूडी ने भी पुल धंसने की वजह जानने के लिए कमेटी का गठन कर जांच बिठा दी है। शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी के चीफ  व एसई ने दोपहर बाद मौके का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार गुरुवार सवेरे 08ः05 पर परेल के पास रावी नदी पर प्री स्ट्रेस कंटी लीवर पद्धति से निर्मित पुल का एक किनारा अचानक उखड़ने से बीच का ज्वाइंट टूटकर पुल नीचे जा गिरा। इस दौरान पुल से गुजर रहे एक मालवाहक वाहन, मोटर साइकिल व लोग अनियंत्रित होकर नीचे लुढ़क गए। इस दौरान मौके पर अफरा- तफरी मच गई। पुल को गिरता देख मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को 108 से मेडिकल कालेज भिजवाने के साथ-साथ पुलिस को सूचित किया। एसडीएम सदर राहुल चौहान ने बताया कि पुलिस व पीडब्ल्यूडी ने अपने-अपने स्तर पर पुल ध्वस्त होने की जांच आरंभ कर दी है।

निर्माण पर खर्च हुए थे 99 लाख रुपए

रावी नदी पर परेल के पास ध्वस्त पुल का निर्माण कार्य वर्ष 2002 में आरंभ किया गया था। वर्ष 2005 में इस पुल को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया था। इस पुल के निर्माण पर एक करोड़ 99 लाख रुपए खर्च किए गए थे, मगर बारह वर्ष की अवधि के बाद ही पुल का एक किनारा अचानक उखड़ने से पुल टूटकर दो हिस्सों में बंटकर ध्वस्त हो गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App