राहुल की रैली को हजार जवान

By: Oct 6th, 2017 12:01 am

सात सेक्टर में बांटा पड्डल मैदान, एसपीजी ने भी संभाला मोर्चा

मंडी – मंडी में सात अक्तूबर को होने वाली राहुल गांधी की रैली में एक हजार जवान सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे। एसपीजी के जवानों के साथ ही मंडी पुलिस प्रशासन ने राहुल गांधी की रैली की सुरक्षा व्यवस्था व यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए एक हजार जवानों की तैनाती की है। इसमें मंडी के पुलिस के जवानों के अलावा करीब 750 जवान अन्य जिलों व पुलिस बटालियन से लिए गए हैं। वहीं 20 पुलिस अधिकारियों की भी तैनाती की है। राहुल गांधी की सुरक्षा का कवच भी पूर्व पड्डल मैदान में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तरह ही रहेगा। पूरे पड्डल को पुलिस ने सात सेक्टर में बांटा है। आगे दो सेक्टर में मंच के पास अधिकृत व्यक्तियों के अलावा किसी को जाने की अनुमति नहीं होगी। वहीं पडड्ल स्थल पर बम निरोधक दस्ते के अलावा डॉग स्क्वायड, डोर एंड हैंड मैटल डिटेक्टर भी लगाए जाएंगे। पड्डल में दो गेट से ही अंदर लोगों को प्रवेश मिल सकेगा। दोनों गेट पर एसपीजी के जवानों के साथ पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी। रैली के लिए आने वाले शहर से दो किलोमीटर दूर पार्क करने होंगे।

शहर से दो किलोमीटर दूर पार्किंग

शहर के चारों मुख्य प्रवेश द्वारों की तरफ दो किलोमीटर के दायरे में सात अक्तूबर को प्रशासन ने जीरो पार्किंग जोन की घोषणा कर दी है। सौली खड्ड, पुलघराट, खलियार और तल्याहड़ की तरफ को शहर से दो किलोमीटर के दायरे में कोई भी वाहन पार्क नहीं होगा। इस दायरे में अगर कोई वाहन पार्क होगा, तो पुलिस उसे क्रेन से उठा अपने कब्जे में ले लेगी।  रैली में आने वाले बडे़ वाहनों को सवा दसे बजे तक पड्डल मैदान के करीब लोगों को उतारने की इजाजत होगी। सवा दस बजे के बाद रैली से संबंधित कोई भी बस या अन्य बड़ा वाहन बस स्टैंड तक नहीं आ सकेगा।  सवा दस बजे के बाद ऐसे वाहनों को पुलिस पुलघराट, खलियार, सौली खड्ड व तल्याहड़़ में ही रोक देगी। यहां से लोगों को रैली तक पैदल चल कर आना पडे़गा। नेरचौक की तरफ से आने वाली बसों व अन्य वाहनों को लोगों को उतारने के बाद बिंद्रावणी की तरफ भेज दिया जाएगा। जोगिंद्रनगर की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए कटौला कमांद मार्ग पर पार्किंग की व्यवस्था होगी। डीएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि सुरक्षा के पूरे पुख्ता प्रबंधन कर लिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App