रिज-मालरोड पर रौनक

शिमला — छुट्टियों की सेलिब्रेशन के लिए हिल्स क्वीन में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी है। शिमला के साथ-साथ ऊपरी शिमला के प्रमुख पर्यटक स्थलों में भी काफी संख्या में सैलानी पहुंचे हैं। हिल्स क्वीन में सैलानियों के उमड़ने से जहां होटलों में ऑक्यूपेंसी बढ़ी है वहीं इससे पर्यटन कारोबार में भी इजाफा आया है। रविवार को शिमला के रिज मालरोड पर दिन भर सैलानियों का जमावड़ा रहा। इसके अलावा शहर के धार्मिक पर्यटक स्थलों पर भी सैलानियों की भीड़ रही। शहर में सैलानियों की संख्या बढ़ने से होटलों में आक्यूपेंसी 70 से 80 फीसदी तक पहुंच गई है। रविवार को भी शहर में सैलानियों को होटलों में कमरे तलाशते हुए देखा गया। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरनाम कुकरेजा ने बताया कि बाहरी राज्यों से काफी सैलानी शिमला पहुंचे हैं, जिसमें होटलों की ऑक्यूपेंसी 70 से 80 फीसदी तक पहुंच गई है। सैलानियों ने उठाया सुहावने मौसम का लुत्फ मानसून की विदाई के बाद शिमला में मौसम खुशनुमा है। शिमला का अधिकतम तापमान 24.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री चल रहा है, जो बाहरी राज्यों के सैलानियों को खूब भा रहा है।