रुपया 20 पैसे उछला

नई दिल्ली — दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डालर के टूटने और निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से सोमवार को अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 20 पैसे उछलकर 64.85 रुपए प्रति डालर पर पहुंच गया। भारतीय मुद्रा गत दिवस 23 पैसे की गिरावट के साथ 65.05 रुपए प्रति डालर पर रही थी। डालर के कमजोर पड़ने से रुपया सोमवार को 14 पैसे की तेजी के साथ 64.91 रुपए प्रति डालर पर खुला। कारोबार के दौरान 64.94 रुपए प्रति डालर के निचले स्तर को छूने के बाद घरेलू शेयर बाजार की तेजी तथा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की लिवाली के बल पर यह 64.79 रुपए प्रति डालर के उच्चतम स्तर तक पहुंचा।