रोटरी आई अस्पताल ने मनाईं 32 वीं सालगिरह

पालमपुर  — रोटरी आई अस्पताल मारंडा ने बुधवार को अपनी 32वीं वर्षगांठ मनाई। इस अवसर पर यहां पर हवन का आयोजन किया गया । पिछले 32 वर्षों से अपनी सेवाएं  दे रहा  यह रोटरी अस्पताल  आज तक  23 लाख  लोगों की  आंखों  को चैक कर चुका  है तथा यहां लगभग दो लाख अंधे लोग आंखों में रोशनी पा चुके हैं। इस अस्पताल के डायरेक्टर एसके शर्मा ने बताया कि यह अस्पताल अब लेटेस्ट मशीनरी से सुसज्जित है, जिसमें फ्लोरोसिन एंजियोग्राफी फंड्स कैमरा व कान्ॅसटेलेशन विजन भी शामिल हैं। अस्पताल के प्रशानिक अधिकारी डीआर राणा ने बताया  कि  यह अस्पताल रोटरी क्लब पालमपुर के मुख्य संरक्षक पूर्व विधायक डाक्टर शिव कुमार की देन है , जिन्होंने राजनीति तक को त्याग कर इस अस्पताल को सहेजने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी । रायपुर के निवासी समाजसेवी बालक राम सूद ने इस अस्पताल के लिए जमीन दान में दी थी तथा अब यह अस्पताल उनके पिता के नाम मेला मल सूद रोटरी आई अस्पताल के नाम से चल रहा है । इस अस्पताल में नौ स्पेशलिस्ट डाक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं और इसके अलावा बहुत सा टेक्निकल स्टाफ इस अस्पताल में उपलब्ध है । यह अस्पताल सिर्फ अपने ही नहीं दूरदराज के क्षेत्रों में लोगों की आंखों को चैक करने के लिए कैंप का आयोजन करता रहता है। इसमें लाहुल-स्पीति व भरमौर इत्यादि बड़े-बड़े दुर्गम क्षेत्र शामिल है ।  अस्पताल में एसके शर्मा, आंख के पर्दे के स्पेशलिस्ट डा. सुधीर सलोत्रा, डा. रोहित गर्ग, डा. पंकज मकानी, डा. मुंजाल,  डा. कृष्ण शर्मा और अन्य चिकित्सक अपनी टेक्निकल टीम के साथ उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे है।