रोहड़ू में एसडीओ से मारपीट

सड़क के निरीक्षण पर गए अधिकारी से गाड़ी रोक हाथापाई

रोहडू – रोहडू पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत चिढ़गांव के एसडीओ के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। अधिकारी के साथ यह मामला शनिवार दोपहर बाद तब पेश आया, जब वह रोहल पंचायत के चिचवाड़ी से जतवानी गांव की सड़क के निरीक्षण में उच्च अधिकारी एक्सईएन रोहडू, जेई संबंधित ठेकेदार के साथ सरकारी गाड़ी में वापस आ रहे थे। आरोपी ने सरकारी गाड़ी सड़क में पूरे परिवार के साथ रोकी व उसे गाड़ी से बाहर खींचने की कोशिश की, लेकिन अधिकारी बाहर नहीं आए। इसके बावजूद आरोपी परिवार ने गाड़ी के अंदर ही उनसे मारपीट की। एक सरकारी अधिकारी के साथ ड्यूटी के समय हुई इस वारदात पर डीएसपी रोहडू मदनकांत शर्मा का कहना है कि शनिवार शाम के समय पीडब्ल्यूडी चिढ़गांव उपमंडल के एसडीओ अनिल पथिक के साथ चिढ़गांव रोहल सड़क पर उनकी ड्यूटी के दौरान सड़क पर गाड़ी रोककर हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़त अधिकारी की शिकायत के मुताबिक वह रोहल में चिचवाड़ी से जतवानी सड़क के निरीक्षण के वापसी के समय बस चिचवाड़ी बस स्टैंड से कुछ समय बाद उनकी गाड़ी को रोक उन्हें बाहर खींचने की कोशिश की गई, जिस पर वे बाहर नहीं आए, तो आरोपी बलवंत सिंह मेकटू, जीवन सिंह, चंद्रकांत, कृष्ण कांत, वहीं औरतों में शीशम देवी सहित सभी ने हाथापाई की। वह अपने आप को जैसे कैसे बचा पाए। इस हादसे के दौरान उनके साथ गाड़ी में एक्सईएन रोहडू मनोहर लाल शर्मा, जेई अनिल शर्मा, ठेकेदार विवेक ठाकुर भी मौजूद थे। आरोपियों के खिलाफ धारा 353, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर गई है।