लाहुल-स्पीति में सजा रेडक्रॉस मेला

केलांग— पीडि़त मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है तथा समाज के प्रत्येक वर्ग को इस में अपना सक्रिय योगदान देना चाहिए। यह विचार जिलाधीश लाहुल-स्पीति देवा सिंह नेगी ने   जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी निःस्वार्थ मानव सेवा एवं परोपकार की भावना से काम कर रही है तथा कठिन परिस्थितियों में गरीब, जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए सभी को रेडक्रॉस की गतिविधियों में सक्रिय योगदान देना चाहिए। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से रेडक्रॉस समिति को बढ़-चढ़कर अंशदान देने की अपील की है। उपायुक्त ने बताया कि जिला रेडक्रॉस समिति रक्तदान, स्वास्थ्य शिविरों  व जागरूकता शिविरों का समय-समय पर आयोजन कर गरीब लोगों की निःशुल्क दवाइयां, चिकित्सा सुविधा और विषेश व्यक्तियों को निःशुल्क कृत्रिम अंग तथा उपचार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। इसके अलावा प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में पीडितों को आवश्यक राहत सामग्री व दवाइयां उपलब्ध करवाने में भी सोसायटी हमेशा आगे रही है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के मेलों के आयोजन से अधिक से अधिक लोगों को रेडक्रॉस गतिविधियों से परिचित करवाना और इनसे जोड़ना है। इस अवसर पर स्कूली बच्चों तथा सांस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

रक्तदान शिविर में जुटाया 110 यूनिट रक्त

इस मौके पर रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें परुषों तथा महिलाओं ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया तथा 110 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। जिलाधीष ने इससे पूर्व पुलिस मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का शुभारंभ किया। मेले के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया, जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस  अवसर पर रैफरल ड्रा भी  निकाला गया। इस समारोह में पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डीडी शर्मा, एसडीएम केलांग कुलबीर सिंह राणा, एसडीएम उदयपुर, सुनील वर्मा, परियोजना अधिकारी आईटीडीपी गौरव महाजन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।