वन कर्मियों से दो घंटे पूछताछ

By: Oct 6th, 2017 12:06 am

कोटखाई गैंगरेप-मर्डर मिस्ट्री : हलाइला के तांदी जंगल में जांच के लिए डटी रही सीबीआई

newsशिमला  – कोटखाई छात्रा गैंगरेप व मर्डर मामले की जांच को लेकर सीबीआई की टीम कोटखाई के हलाइला में डटी है। सीबीआई इलाके के लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को जांच एजेंसी ने कुछ वन कर्मियों से पूछताछ की है। यह पूछताछ करीब दो घंटों तक चली है। कोटखाई छात्रा गैंगरेप व मर्डर मामले की जांच सीबीआई ने तेज कर दी गई है। जांच एजेंसी हलाइला में डटी हुई है। बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम ने गुरुवार को कुछ वन कर्मियों से पूछताछ की है। यह पूछताछ तांदी के जंगल में हुई है और करीब दो घंटे तक सीबीआई की टीम द्वारा यह पूछताछ की गई है। बुधवार को भी सीबीआई ने इसी मामले में वन निगम के एक चौकीदार और लकड़ी का चरान करने वाले कुछ मजदूरों से पूछताछ की थी। इस दौरान कुछ अहम जानकारी जांच एजेंसी को मिलने की सूचना है। छात्रा गैंगरेप व मर्डर मामले की सीबीआई अढ़ाई महीने से जांच कर रही है, लेकिन अभी तक सीबीआई कोई बड़ी कार्रवाई नहीं कर पाई है। इस हैवानियत में कुछ रसूखदारों का नाम सामने आ रहा है, लेकिन जांच एजेंसी के हाथ खाली हैं। सीबीआई इस मामले में कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है और  जांच के लिए 70 से अधिक लोगों के सैंपल जुटा चुकी है। इसी कड़ी में सीबीआई की टीम लगातार अब कोटखाई के हलाइला में डटी हुई है। सोमवार को सीबीआई की दो टीमें यहां पहुंची थीं। गुरुवार को एक टीम शिमला लौटी है औरदूसरी टीम अभी वहीं है। जांच एजेंसी अभी कुछ और दिन पूछताछ करेगी।

पुलिस की थ्योरी से परे यह कार्रवाई

तांदी जंगल में छह जुलाई को दसवीं की छात्रा का शव पाया गया था। छात्रा के साथ हैवानियत की गई थी और इसके बाद उसको मौत के घाट उतार दिया गया था। हालांकि आरंभ में इस मामले की स्थानीय पुलिस ने जांच की और बाद में इसके लिए विशेष जांच दल गठित किया गया। पुलिस जांच दल ने एक स्थानीय युवक सहित छह लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया था, जिनमें से एक की पुलिस हिरासत में मौत हो चुकी है। बाकी पांच अभी न्याययिक हिरासत में चल रहे हैं। सीबीआई पुलिस से हटकर थ्योरी पर काम कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App