वर्मा जवेलर्स मे ग्राहकों की उमड़ी भीड़

सोलन    —  करवाचौथ के अवसर पर इस वर्ष वर्मा जवेलर्स सोलन द्वारा विशेष डिजाइन के आभूषण तैयार किए गए हैं। इन आभूषणों को खरीदने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से ग्राहक सोलन पहुंच रहे हैं। आम आदमी के बजट के अनुसार लाइट वेट में सोने, डायमंड के मंगल सूत्र, कड़े, पैडेंट, टॉप्स रिंग्स के हजारों डिजाइन ग्राहकों को मुहैया करवाए गए हैं। इसके आलावा चांदी में भी पायलों, बिछुए के लाइट व हैवी वेट के पारंपरिक और आधुनिक डिजाइन उपलब्ध है। इस मौके पर ग्राहक अपनी पसंद के आभूषण वर्मा ज्वेलर्स से आर्डर पर भी बनवा रहे है बहरहाल वर्मा ज्वेलर्स ने नवरात्र में इनामी योजना भी शुरू की है। इस इनामी योजना के तहत ग्राहक सोने, डायमंड व् चांदी के आभूषणों कि खरीद पर 45 लाख तक के इनाम, मात्र 3000 रुपए की शॉपिंग पर जीत सकते है। इस योजना का बंपर इनाम  एक डटसन की रेडीगो कार, 10 बाईक, 10 फ्रिज वाशिंग मशीन व् ढेरो अन्य इनाम हैं। 3000 रुपए की खरीद पर मिलने वाले स्कै्रच कार्ड कूपन को स्कै्रच करने पर निकला इनाम ऑन दी स्पॉट दे दिया जाता है और, बाकि का हिस्सा ड्राप बॉक्स में बाइक व डटसन रेडीगो कार के लक्की ड्रॉ के लिए डाल दिया जाता है अभी तक हुए लक्की ड्रॉ में दोनों ही बाइक्स पर महिलाओं शिवानी, धरोग जौणाजी और शांता कुमारी, कथेड़ बाइपास ने ही कब्जा किया है जबकि अभी आठ बाइक्स का ड्रा होना बाकि है, जिसके हकदार वर्मा ज्वेलर्स से खरीददारी करने वाला कोई भी ग्राहक हो सकता है ।