विकास के दम पर मिशन रिपीट

बीबीएन – दून ब्लॉक कांग्रेस की बैठक संडोली में दून ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष राम प्रकाश की अध्यक्षता में हुई व बैठक में दून के विधायक राम कुमार चौधरी विशेष रूप से उपस्थित हुए।  बैठक में दून विधानसभा क्षेत्र की लगभग सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधियों व आम लोगों ने हिस्सा लिया व विधायक चौधरी राम कुमार द्वारा दून में करवाए गए 700 करोड़ रुपए के  विकास के लिए उनका धन्यवाद किया। दून ब्लॉक कांग्रेस की बैठक में उपस्थित समर्थकों ने विस चुनावों में रिकार्ड मतों से जीत दिलाने का प्रण भी लिया। दून विधानसभा क्षेत्र  के चुनाव प्रभारी वेद प्रकाश ने प्रदेश सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्यों का बखान किया और कहा कि हिमाचल में विकास के बूतें प्रदेश सरकार दोबारा सत्तासीन होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ से लेकर घर-घर तक जनता से संपर्क साधने का आह्वान किया और दून में हुए रिकार्ड विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। दून के विधायक चौधरी राम कुमार ने कहा कि मेरे राजनीतिक विरोधियों ने मुझे आप लोगों से दूर रखने के लिए मेरे खिलाफ घिनौनी साजिश की और  करीब 18 महीने दून की जनता से दूर रखा। विधायक ने कहा कि  अगर यह 18 महीने भी मैं जनता के बीच में होता तो विकास की यह गाथा 700 करोड़ की बजाय 1400 करोड़ रुपए से लिखी जाती। उन्होंने कहा कि विकास व समाज के विरोधियों से बदला लेने व उन्हें करार जवाब देने का  समय अब आ गया है। उन्होंने दावा किया कि दून सहित प्रदेश में कांग्रेस भारी बहुमत से जीतेगी और दोबारा सत्तासीन होगी ।