विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा

जबरदस्ती दुकान में घुसने का आरोप, पुलिस को भी दी शिकायत

बीबीएन— दून विस क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत भटौलीकलां के ग्रामीणों ने बुधवार को आबकारी एवं कराधान विभाग के एक अधिकारी के खिलाफ आबकारी एवं कराधान विभाग के कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए इसकी शिकायत एईटीसी बीबीएन को दी व उक्त अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इसके बाद उक्त सभी ग्रामीण एएसपी बद्दी से मिले व उक्त अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए शिकायत पत्र सौंपा। स्थानीय ग्रामीणों पति प्रधान कमल ज्ञानी, पूर्व पंच सुरेश लंबड़, अशोक कुमार, रीमा कोंडल, पंच जसविंद्र, सुरेश लंबड़, कुलतार सिंह, सुनीतरा, पुष्पा, चंचला, संतोष, कौशल्या, रजनी समेत अनेक ग्रामीणों ने आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की व एटीसी अनुपम को दी शिकायत में लिखा कि उक्त अधिकारी शराब चैकिंग के बहाने अकसर महिला की दुकान में आ जाता था व इस बार तो उक्त अधिकारी ने हद ही कर दी व जबरदस्ती दुकान व घर में घुस गया व महिला से छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी । महिला ने मौके पर अपने पति को बुलाया व साथ ही कुछ ग्रामीण एकत्रित हो गए व उक्त अधिकारी को समझा कर वहां से भेजा। परंतु उक्त अधिकारी ने अपने बचाव के लिए महिला व उसके पति के खिलाफ ही बरोटीवाला पुलिस में मारपीट का मामला दर्ज करवा दिया। एटीसी अनुपम ने ग्रामीणों को समझाया कि आज उक्त अधिकारी मौके पर नहीं है व जब अधिकारी ड्यूटी पर होगा तो ग्रामीणों को बुलाया जाएगा व उनके सामने दोनों पक्षों से बात की जाएगी। वहीं एएसपी नरेंद्र ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत उनके पास आई है व मामले की गहनता से जांच की जाएगी।