शत-प्रतिशत मतदान पर मिलेगा सम्मान

बिलासपुर —  विधानसभा चुनावों को लेकर उपायुक्त बिलासपुर ऋग्वेद ठाकुर ने यह ब्यान जारी किया है कि अगर कोई भी बूथ लेवल अधिकारी, बीएलओ तथा पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा शत प्रतिशत मतदान करवाया जाता है तो उसे उपायुक्त सम्मनित किया जाएगा। यहीं नहीं उपायुक्त ने सम्मानित करने की तिथि भी निर्धारित कर दी है। इसमें 25 जनवरी को मतदाता दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि लक्ष्य का पूरा करने के लिए प्रशासन द्वारा जहां जिला भर के मतदाताओं को वोट करने के लिए अलग-अलग तरीकों से प्रेरित किया जा रहा है, वहीं लक्ष्य पूरा करने को लेकर प्रशासन ने एक नया तरीका भी ढूंढा है। जिसमें बूथ लेवल अधिकारी बीएलओ तथा पंचायत प्रतिनिधियों को शत-प्रतिशत मतदान करवाने का टारगेट दिया गया है, जिसे पूरा करने पर उन्हें आकर्षक उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार उन्हें 25 जनवरी को मतदाता दिवस पर मिलेगा। इससे पूर्वं वर्षं 2012 में हुए विधानसभा चुनावों में जिला बिलासपुर में 73 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि, इस वर्षं 85 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य निर्धांरित किया गया है। क्योंकि, जिला भर के कई ऐसे लोग भी शामिल हैं, जो जिला व प्रदेश के बाहर नौकरियां करने के चलते वोट देने नहीं आते। ऐसे लोगों का अलग रखकर लक्ष्य पूरा किया जाएगा। इसके लिए एएसडी यानि अपसेंट शिफ्टिड एंड डुप्लीकेट इलेक्टर्स लिस्ट तैयार की जा रही है। जिसके माध्यम से ऐसे लोगों का पता लगाया जाएगा। लिस्ट को लेकर लोगों के घर-घर जाकर पूछताछ की जा रही है।