शराबी बना सकता है ज्यादा स्पाइसी खाना

कई लोगों को स्पाइसी और कभी-कभी हद से ज्यादा कड़वा खाना पसंद होता है। मगर क्या आप जानते हैं कि आपकी यही आदत आपको शराबी बना सकती है? यह कुछ समय पहले साउथ कोरिया की एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी द्वारा की गई रिसर्च में सामने आया है। अगर आपको कड़वा खाने की आदत है तो आपको जल्द ही शराब की लत लग सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि तीखा खाना खाने से दिमाग का वही हिस्सा सक्रिय होता है, जो शराब पीने पर सक्रिय होता है। दिमाग के इस हिस्से के सक्रिय होने से एंडार्फिन नाम का हार्मोन निकलता है। यही वजह है कि तीखा खाना पसंद करने वाले जल्दी शराब की तरफ आकर्षित होते हैं। स्टडी के मुताबिक, दिमाग का यह हिस्सा तीखे खाने से बेहद आसानी से सक्रिय हो जाता है, वहीं जो लोग खाना हद से ज्यादा गर्म और तीखा पसंद उनके शराब के प्रति आकर्षित होने के आसार बढ़ जाते हैं। इसके साथ ही जो दवा शराब छुड़वाने के लिए दी जाती है, वही तीखा खाना खाने की आदत छुड़वाने के लिए भी दी जा सकती है।