शहादत का अपमान, कांग्रेस की पहचान

By: Oct 31st, 2017 12:14 am

सांसद अनुराग ठाकुर ने कश्मीर मुद्दे पर घेरे पी चिदंबरम

हमीरपुर — सांसद अनुराग ठाकुर ने कश्मीर पर कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम के बयान को सैनिकों की शहादत और घाटी में तैनात जवानों की कर्त्तव्यनिष्ठा पर सवालिया निशान खड़ा करने वाला बताया और कांग्रेस पर सदैव सैनिकों का अपमान करने पर उसकी कड़ी आलोचना की है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत के प्रति पाकिस्तान का नजरिया जगजाहिर है और समय पर उसने हमें गहरे घाव देने का पूरा प्रयास किया है। ऐसे में कारगिल की लड़ाई के दौरान जब हमारे वीर जवान भारत मां की रक्षा के लिए अपनी जान पर खेल रहे थे, ऐसे में कोई कांग्रेसी नेता नहीं, बल्कि नरेंद्र मोदी, प्रेम कुमार धूमल और ठाकुर गुलाब सिंह ही सीमा पर सैनिकों की हौसला अफजाई के लिए पहुंचे थे। ठाकुर ने कहा कि चिंदबरम कश्मीर की आजादी की बात करते हैं, मगर क्या वह उन सैनिकों के परिवारों का दर्द समझ सकते हैं, जिनके लालों ने कश्मीर में भारत मां की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। वह नहीं समझ सकते, मगर मैं समझ सकता हूं, क्योंकि मैं एक सैनिक पृष्ठभूमि वाले परिवार से ताल्लुक रखता हूं और खुद भी सैनिक हूं और एक सैनिक होने के नाते मैं और मेरे सैनिक भाई उनके इस बयान से काफी आहत हैं। कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा था है और रहेगा, पी चिंदबरम का बयान कांग्रेस की बांटने वाली मानसिकता को दर्शाता है। जिस पार्टी का मुखिया राहुल गांधी ही भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने वालों का समर्थन करने वाला हो, उसके सिपहसालारों से और क्या उम्मीद की जा सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App