शिकायत निवारण समिति का गठन

सोलन – प्रदेश विधानसभा चुनाव-2017 में आमजन की सुविधा तथा उनके शिकायत निवारण के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा एक समिति गठित की गई है। यह जानकारी सोमवार को यहां जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कंवर ने दी। उन्होंने कहा कि व्यय अनुश्रवण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सोलन संदीप नेगी को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। उन्हें दूरभाष नंबर 01792-223705 तथा मोबाइल न बर 94184-77175 पर संपर्क किया जा सकता है। जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक सोलन के प्रबंध निदेशक एलआर वर्मा को समिति का समन्वयक नियुक्त किया गया है। उन्हें मोबाइल नंबर 94180-63777 पर संपर्क किया जा सकता है। जिला कोषाधिकारी सोलन सुरेंद्र शर्मा को समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। यह समिति पुलिस अथवा निर्धारित विभिन्न दलों द्वारा सोलन जिले की सीमाओं के भीतर पकड़े गए सामान इत्यादि की स्वतः जांच करेगी। जांच उपरांत समिति को यह जानकारी मिलने पर ही पकड़े गए सामान के संबंध में कोई प्राथमिकी अथवा शिकायत दर्ज नहीं की गई है तथा पकड़ा गया सामान किसी उम्मीदवार, राजनीतिक दल अथवा चुनाव अभियान से संबंधित नहीं है तो निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार समिति इस सामान को छोड़ने अथवा वापिस करने की दिशा में शीघ्र कार्रवाई करेगी। समिति भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप कार्य करेगी। इस संबंध में जिला के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्षों एवं सचिवों, पुलिस अधीक्षक सोलन तथा बद्दी, जिला के सभी निर्वाचन अधिकारियों, सभी सहायक व्यय परिवेक्षकों, सभी उड़न दस्तों एवं अन्य दलों के प्रमुखों को सूचित कर दिया गया है।