शिखर से 24 अंक फिसला निफ्टी

24.81 अंक की गिरावट के साथ 32584.35 पर पहुंचा सेंसेक्स

मुंबई  —  बैंकिंग और फार्मा कंपनियों पर बने दबाव से बुधवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी रिकार्ड स्तर से 0.23 प्रतिशत यानी 23.60 अंक फिसलकर 10210.85 अंक पर आ गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स भी 0.08 प्रतिशत यानी 24.81 अंक की गिरावट के साथ 32584.35 अंक पर रहा। शेयर बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव एक्सिस बैंक ने बनाया। मंगलवार को जारी परिणाम में 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) का अनुपात बढ़ने से आज बैंक ने बीएसई में सबसे ज्यादा नुकसान उठाया। उसके शेयर साढ़े नौ प्रतिशत लुढ़क कर 464.35 रुपए रह गए। अन्य बैंक भी दबाव में रहे। आईसीआईसीआई बैंक के शेयर करीब चार प्रतिशत और भारतीय स्टेट बैंक के करीब तीन प्रतिशत टूटे। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा साढ़े चार प्रतिशत की तेजी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में रही। पावर ग्रिड के शेयर भी चार प्रतिशत चढ़े।  मझौली तथा छोटी कंपनियों के सूचकांक लगभग सपाट रहे। बीएसई का मिडकैप 0.01 प्रतिशत चढ़कर 16,115.98 अंक पर पहुंच गया, जबकि स्मॉलकैप 0.02 प्रतिशत टूटकर 17063.39 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में कुल 2811 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1282 में तेजी और 1391 में गिरावट रही, जबकि 138 कंपनियों शेयर उतार-चढ़ाव से होते हुए अंततः स्थिर बंद हुए। अधिकतर विदेशी बाजारों में तेजी रही। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.06 प्रतिशत की गिरावट में रहा, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.28 प्रतिशत , जापान का निक्की 0.13 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.05 प्रतिशत की तेजी में रहा।