श्रीराधा-कृष्ण मंदिर में मनाया रमा एकादशी पर्व

ऊना – जिला के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्रीराधाकृष्ण मंदिर कोटला कलां में रविवार को रमा एकादशी का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। बाबा बाल जी महाराज ने रमा एकादशी के महत्त्व व इसके व्रत के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बाबा बाल जी महाराज ने कहा कि पौराणिक ग्रंथों के अनुसार रमा एकादशी व्रत कामधेनु और चिंतामणि के समान फल देता है। इसे करने से व्रती अपने सभी पापों का नाश करते हुए भगवान विष्णु का धाम प्राप्त करता है। मृत्यु के बाद उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसके अलावा रमा एकादशी व्रत के प्रभाव से धन धान्य की कमी दूर होती है। बाबा बाल जी महाराज ने कहा कि हमें प्रभु सुमिरन में अपना ध्यान लगाना चाहिए। सोते-जागते, उठते-बैठते, काम करते समय हमारे मन में हमेशा भगवान का नाम होना चाहिए। कार्यक्रम के समापन पर श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया।