संगठन की मजबूती को बढ़ाएं सदस्य

By: Oct 15th, 2017 12:07 am

बिलासपुर – जागरूक ब्राह्मण मंच अब संगठन को मजबूत करेगा, जिसके लिए एक अभियान चलाकर सदस्यता संख्या को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। शनिवार को मंच की बैठक धौलरा मंदिर में प्रधान नरेश सोहड़ की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पूर्व प्रशासनिक अधिकारी डा. केडी लखनपाल ने मुख्यातिथि शिरकत की। उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए नरेश सोहड़ ने कहा कि संगठन की सदस्यता एक अभियान के तौर पर बढ़ाई जाए, ताकि संगठन को मजबूत किया जा सके। बैठक में बहुत से सदस्यों ने इस बात पर जोर दिया कि आरक्षण, संपन्न लोगों को देने का कोई मतलब नहीं है। यह केवल उन पात्र लोगों को मिलना चाहिए। वहीं, विधानसभा व संसद में महिलाओं के आरक्षण बिल को ठंडे बस्ते में डालने पर भी राजनेताओं को फटकार लगाई। मंच के उपप्रधान डा. रमेश व महासचिव आरडी गौतम ने कहा कि राजनेता आज भी अपनी राजनीति को चमकाने के लिए किसी भी हद तक जाना अपना जन्म सिद्ध अधिकार मान रहे हैं, जो समाज के लिए बहुत घातक है। मुख्यातिथि डा. केडी लखनपाल ने कहा कि, समाज में जो कमियां आई हैं और बच्चों में संस्कार की जो कमी आई है, उस पर भी संस्था को काम करना चाहिए। बैठक में दिवाली पर पटाखे न चलाने का भी निर्णय लिया गया, ताकि प्रदूषण न फैले। इस मौके पर बरठीं से मनोज को जिला कार्यकारिणी का प्रचार सचिव मनोनीत किया गया। इस अवसर पर बाबू राम, मनोहर लाल, शांति खजुरिया, प्रेम लाल, कल्पना गौतम, सावित्री, निर्मला, दीपा रानी, शांति देवी, कलासो देवी, अंजना देवी, शीला, डा. गोपाल राम, किशोरी लाल, खुशी राम, प्रेम लाल, सागर दत्त, श्रीराम, देश राज, चमन लाल, रामेश्वर कौशल, बिशन दास व मनोज आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App