संजौली, ढली में ट्रैफिक जाम

शिमला — राजधानी शिमला में रविवार को ट्रैफिक जाम लगा रहा। शहर में कई जगह वाहनों की कतारें लगी रहीं। शहर के संजौली और ढली क्षेत्र में वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई अन्य इलाकों में भी वाहनों की रफ्तार थमी रही। रविवार को शहर जगह-जगह ट्रैफिक जाम लगा रहा। शिमला में सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम संजौली उपनगर और ढली में  देखने को मिला। यहां दिन के वक्त वाहनों की रफ्तार थम सी गई। संजौली से लेकर ढली तक वाहनों की लंबी लाइनें लगी रहीं।  दरअसल शहर में सैलानियों की संख्या इन दिनों बढ़ गई है। त्योहारी सीजन के चलते इन दिनों सरकारी छुट्टियां चल रही हैं, ऐसे में भारी तादाद में बाहरी राज्यों से सैलानी पहुंच रहे हैं। पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली व अन्य राज्यों से भारी तादाद में वाहन हर रोज पहुंच रहे हैं। इससे शहर में वाहनों की रफ्तार थम रही है। रविवार को भी काफी संख्या में बाहरी राज्यों से सैलानी शिमला और इसके आसपास के इलाकों में पहुंचे। इससे तारादेवी से लेकर वाहनों की लाइनें लगी रहीं। यहां कच्चीघाटी व इसके आसपास ट्रैफिक जाम लगा रहा। वहीं 103 और विक्ट्री टनल के समीप भी वाहनों की कतारें लगती रहीं। संजौली व ढली में तो दिन के समय काफी समय तक ट्रैफिक जाम लगा रहा। इससे सैलानी व अन्य इस जाम में फंसे रहे। वैसे शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने से पैदा हुई है। राजधानी शिमला एक पर्यटन स्थल है, जहां हर साल लाखों की तादाद में सैलानी घूमने आते हैं। गर्मियों में तो यहां सैलानियों का जमावड़ा लग जाता है, वहीं इसके बाद इन दिनों त्योहारी सीजन में भी सैलानी शिमला काफी संख्या में पहुंचते हैं।

शहर में पार्किंग की कमी से दिक्कतें

पार्किंग की कमी की वजह से बाहर से आने वाले लोग जहां-तहां सड़क पर वाहन खड़े कर देते हैं। सड़कों के साथ बने होटलों के बाहर भी वाहन अवैध तरीके से पार्क किया जाते हैं। इससे ट्रैफिक व्यवस्था पर सीधा असर पड़ता है। रविवार को भी ऐसा ही कई जगह देखने को मिला। इससे कई जगह ट्रैफिक जाम लगा रहा और स्थानीय लोगों के साथ-साथ सैलानी भी परेशान हुए। ऐसे में अभी शहर में सैलानियों की तादाद में और भी इजाफा होने की संभावना है। इससे आने वाले समय में   ट्रैफिक जाम की समस्या और भी बढ़ सकती है।