सख्ती…नहीं दिखे एजेंट

पालमपुर —  नियमों की अवेहलना करने वालों पर बरती गई सख्ती अब असर दिखाने लगी है। पालमपुर उपमंडल में वाहनों के लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया के दौरान अब एजेंट नजर नहीं आ रहे हैं। गौर रहे कि पिछली बार पालमपुर उपमंडल के गांव दहन के मैदान में ड्राइविंग टेस्ट के दौरान काफी अनियमितताएं सामने आई थीं। एसडीएम द्वारा बरती गई सख्ती में दूसरों के स्थान पर टेस्ट देते युवा धरे गए थे, तो लाइसेंसों में हरेफेरी का भी पता चला था। इसके बाद से प्रशासन ने लाइसेंस प्रक्रिया में ड्राइविंग टेस्ट के दौरान पैनी नजर रखनी शुरू  की थी। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाए जाने के साथ यह नियम भी बनाया गया था कि टेस्ट देने वाले लोग अधिकारी के समक्ष आएंगे, तो उनको हेल्मेट उतारना होगा, जिससे पता चल सके कि सही व्यक्ति ही टेस्ट दे रहा है। अब लिए गए टेस्ट में एसडीएम स्वयं उपस्थित थे, तो इस तरह का एक भी फर्जी मामला सामने नहीं आया। एसडीएम बलवान चंद ने बताया कि ड्राइविंग टेस्ट में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सही व्यक्ति ही टेस्ट के लिए पहुंचे।