सख्त पहरे में हिमाचली सीमाएं

चुनावों को लेकर पुलिस मुस्तैद, पड़ोसी राज्यों के अफसरों संग चर्चा कर चौकसी बढ़ाने का किया आग्रह

शिमला  —  प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद हो गई है। हिमाचल पुलिस ने इन चुनावों को लेकर बुधवार को पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ बैठक की। इसमें पड़ोसी राज्यों के अधिकारियों से राज्य की सीमा पर चौकसी बढ़ाने का आग्रह किया है। पुलिस मुख्यालय में आयोजित इंटर स्टेट को-आर्डिनेशन बैठक में हिमाचल सहित पड़ोसी राज्यों पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव वीसी फारका ने की और इसमें प्रदेश पुलिस महानिदेशक सोमेश गोयल मौजूद रहे। इस मौके पर डीजीपी सोमेश गोयल ने कहा कि चुनाव निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के मुताबिक राज्य के प्रवेश के 93 स्थानों को चिन्हित किया गया है। इन चैक पोस्टों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसके माध्यम से बाहरी राज्यों से हिमाचल में आने वाले संदिग्ध लोगों और वाहनों पर नजर रखी जाएगी। बैठक में राज्य पुलिस की ओर से 93 चैक पोस्टों की सूची पड़ोसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ साझा की। हिमाचल पुलिस की ओर से इन राज्यों की पुलिस से चैक पोस्टों पर पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती करने का आग्रह किया गया, ताकि चुनाव के दौरान अवैध पैसों, शराब और अन्य प्रलोभन वाली चीजों की हिमाचल में आवाजाही न हो। राज्य पुलिस ने अपने पड़ोसी राज्यों के वाहनों की आवाजाही और इनमें लाए ले जाने वाले हथियारों तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री पर निगरानी रखने का आग्रह किया। हिमाचल पुलिस की ओर से राज्य के करीब 600 भगौड़ा अपराधियों की सूची भी पड़ोसी राज्यों के साथ साझा की गई, ये बाहरी राज्यों के हैं। डीजीपी की ओर से उनको पकड़ने में सहयोग की भी अपील की गई। बैठक में हथियारों की नोक पर वाहन छीने जाने की घटना को लेकर भी कदम उठाने का आग्रह किया गया और इसके लिए पड़ोसी राज्यों की पुलिस से सहयोग मांगा गया। इस पर सीमा पर पड़ोसी राज्यों की पुलिस की ओर से नजर रखने का भी आग्रह किया गया। इस बैठक में हरियाणा के एडीजीपी आरसी मिश्रा, पंजाब से आईजी ढिल्लो, चंडीगढ़, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों सहित एडीजीपी सीआईडी व आईजी एपीटी भी मौजूद रहे।