सड़क हादसे का शिकार बिलासपुर के दो फौजी

दिवाली की छुट्टियां काट वापस बठिंडा जा रहे जवानों की मोटरसाइकिल बरनाला में खड़े ट्रैक्टर से टकराई

डंगार – घुमारवीं उपमंडल के भराड़ी थाना के तहत सुसनाल और दशमल गांव के दो फौजियों की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर कोचिंग सेंटर बठिंडा के लिए रवाना हुए थे और जैसे ही बरनाला पहुंचे तो खड़े टै्रक्टर से जोरदार टक्कर हो गई और बाइक भी जल गई। एक फौजी जगदीश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दूसरे फौजी आकाश को सिविल अस्पताल से मिलिट्री अस्पताल चंडीघर पहुंचाया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया। सुसनाल निवासी युवक आकाश उर्फ मोनू (22) कोचिंग सेंटर बठिंडा में बाक्सिंग की कोचिंग ले रहा था, जबकि दूसरा फौजी दशमल निवासी (40) जगदीश कोच था। दोनों ही दिवाली के लिए घर आए थे और वापस बठिंडा सेंटर के लिए बाइक पर रवाना हुए थे। दिवाली के दूसरे दिन बाइक पर सवार होकर कोचिंग सेंटर बठिंडा जा रहे थे कि बरनाला के पास उनकी बाइक खड़े ट्रैक्टर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक में भी आग लग गई, जिससे जगदीश की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों की प्लाटून सोलन में है। मिलिट्री अस्पताल चंडीघर में दोनों का पोस्टमार्टम करवाया गया और देर रात दोनों के शव पहुंचने की संभावना है। सोमवार को दोनों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

इकलौता था आकाश

सुसनाल निवासी बाक्सिंग खिलाड़ी फौजी आकाश माता-पिता का इकलौता बेटा था और उसकी मौत की खबर पाकर पूरा परिवार गमगीन है। बोटी का कार्य करने वाले पिता देवराज का रो रोकर बुरा हाल है। पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है।