सप्लाई आर्डर-टेंडरों में गड़बड़झाला

बिलासपुर —  विद्युत बोर्ड बिलासपुर स्थित आपरेशन सर्कल में सप्लाई आर्डर व टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़झाले का मामला सामने आया है। आरोप है कि विभाग के अधीक्षण अभियंता द्वारा कार्यालय के रजिस्टरों में आचार संहिता लागू होने से पहले के डैरी-डिस्पैच के कॉलम खाली छोड़कर उनमें बैक डेट डालकर सप्लाई के आर्डर व टेंडर राजनीतिज्ञों के चहेतों को बांटे जा रहे हैं। शहर के निवासी व ठेकेदार केशव कुमार पुत्र प्रेम लाल ने डीसी को इस संदर्भ में ज्ञापन सौंप उचित कार्रवाई की मांग की है। डीसी को सौंपे ज्ञापन में केशव कुमार ने आरोप लगाया है कि विद्युत बोर्ड के अधीक्षण अभियंता द्वारा आचार संहिता लागू होने के बाद भी गैर कानूनी तरीके से इन कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नियमों के तहत किसी भी टेंडर व परचेज के आर्डर करने से पहले एनआईक्यू-एनआईटी की कॉपी को नोटिस बोर्ड में लगाना आवश्यक होता है, लेकिन बोर्ड से बार-बार अनुरोध करने के बावजूद उक्त कॉपी को विभाग ने नोटिस बोर्ड पर लगाना जरूरी नहीं समझा है। उन्होंने कहा कि मौके पर जाकर इस बात की जानकारी हासिल की जा सकती है। केशव ने आरोप लगाया है कि उक्त अधिकारी इससे पहले भी ऐसी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर चार्जशीट किया जा चुका है। उन्होंने आरोप लगाया है कि विभाग के अधीक्षण अभियंता द्वारा कार्यालय के रजिस्टरों में आचार संहिता लागू होने से पहले के डैरी-डिस्पैच के कॉलम खाली छोड़कर उनमें बैक डेट डालकर सप्लाई के आर्डर व टैंडर राजनीतिज्ञों के चहेतों को बांटे जा रहे हैं।