समाजसेवी प्रकाश राणा ने जोगिंद्रनगर से ठोंकी ताल

By: Oct 22nd, 2017 12:10 am

जोगिंद्रनगर — क्षेत्र के गोलवां निवासी समाजसेवी एवं उद्योगपति प्रकाश राणा ने शनिवार को जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव के लिए निर्दलीय तौर पर अपना नामांकन भरा। इससें पूर्व अपने हजारों समर्थकों के साथ राणा ने यहां रामलीला मैदान में एक रैली को भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रकाश राणा ने कहा कि जोगिंद्रनगर में परिवारवाद की राजनीति का अंत होने वाला है। उन्होंने कहा कि जोगिंद्रनगर के लोगों को पिछले लगभग 40 वर्षों से विकास के नाम पर ठगा गया है तथा अब क्षेत्र की जनता उन 40 वर्षों का हिसाब मांगने को आतुर है। उन्होंने कहा कि जोगिंद्रनगर की जनता बदलाव के मूड में है और इस बार यह बदलाव निश्चित है। उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र में विकास हुआ होता तो उन्हें राजनीति में न उतरना पड़ता। प्रकाश राणा ने कहा कि वह जनसेवा के लिए राजनीति के क्षेत्र में आए हैं तथा लोगों के आशीर्वाद से चुनाव जीतने पर वह मिलने वाले सभी सरकारी भत्तों को गरीब लोगों की भलाई के कार्य में ही लगाएंगे। उन्होने कहाकि वह राजनीति में कुछ लेने नहीं बल्कि देने तथा अपने स्वर्गीय पिता के स्वप्न को साकार करने के उद्देश्य से आए हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आज क्षेत्र के लोगों ने उन्हें समर्थन दिया, उसके लिए वह तमाम जनता के आभारी हैं। विशेषकर बहनों के जो भैयादूज के त्योहार के दिन इतनी बड़ी तादाद में यहां पहुंची। प्रकाश राणा ने दावा किया कि आज का माहौल देख कर उनकी जीत निश्चित  है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App