सलेटी को बिन मांगे सब दे गए सीएम

डाडासीबा, कलोहा —  मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने रविवार को जसवां परागपुर के एकदिवसीय  दौरे के दौरान करोड़ों रुपए से निर्मित विभिन्न  परियोजनाओं का लोकापर्ण किया । उन्होंने सलेटी पुल, पुनणी एक व दो पुल तथ  तुतडू खड्ड पर बने पुल का उद्घाटन किया। इन सब पर 2.75 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। साथ ही शांतला में वैटरिनरी डिस्पेंसरी से स्तरोन्नत पशु चिकित्सालय का शुभारंभ किया।  इसके अलावा सलेटी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के अतिरिक्त भवन का शिलान्यास  किया। इसके साथ ही हरिजन बस्ती पुनणी-खुबन लिंक रोड का भूमि पूजन किया। वहीं, मुख्यमंत्री ने डाडासीबा में हाल ही में स्तरोन्नत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाड़ी और तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने जसवां-परागपुर क्षेत्र के अंतर्गत जलापूर्ति योजनाओं का भी लोकार्पण किया। इन सब से 35 हजार लोग लाभान्वित होंगे। इन योजनाओं में पीरसलूही, बसालग, चौली, रमकड़, खरोटी, गुदड़ा चपलाह, बणी, खदवाणां, रोड़ी, कोडि़ए, सवाण, टीयामल, दड़, नंगल, चौक, हटवाल, बलधार और बस्सी, घेवरी शामिल हैं। इस अवसर पर एसडीओ विद्युत बोर्ड शांतला केसी रणौत, एसडीएम देहरा मलोक सिंह ठाकुर, डीएसपी देहरा  एलएम शर्मा, एसी टू डीसी शशि नेगी, तहसीलदार रक्कड़ एसएस पठानिया, नायब  तहसीलदार प्रोमिला धीमान, परागपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप कुमार, आईपीएच विभाग के सुपरवाइजर राज कुमार, महिला कल्याण बोर्ड की  सदस्य रेणु शर्मा, पुनणी पंचायत प्रधान पवना देवी व पूर्व उपप्रधान गुरबचन सिंह मनकोटिया आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनीं व अधिकारियों को उन्हें जल्द निपटाने के निर्देश दिए।