साढे़ पांच लाख कैश जब्त

पांवटा में पुलिस ने हरियाणा की गाड़ी से तीन, शाहपुर में दो लाख नकद पकड़े

पांवटा साहिब – पांवटा साहिब के सीमांत बैरियर पर मुश्तैद चुनाव आयोग की फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने एक गाड़ी से तीन लाख रुपए की नकदी पकड़ी है। यह नकदी हरियाणा की एक कार से बरामद हुई। यह कार पांवटा की ओर आ रही थी। जांच पर गाड़ी में तीन लाख रुपए नकद पाए गए, जिसके बारे में चालक कोई स्पष्टीकरण नहीं दे पाया। टीम ने नकदी जब्त कर चालक को पुलिस के हवाले कर दिया है। जानकारी के मुताबिक फ्लाइंग स्क्वायड की एक टीम बहराल में नाके पर थी। इस दौरान हरियाणा की तरफ से एक कार आई। उसे जांच के लिए रोका गया, तो उसमें तीन लाख रुपए नकदी पाई गई। टीम ने जगाधरी के चालक को जब इस बारे में पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद टीम ने पुलिस के साथ मिलकर नकदी कब्जे में लेकर चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। इस टीम में शामिल नायब तहसीलदार निहाल सिंह ने बताया कि चालक इन पैसों के कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया, जिसके बाद कैश जब्त कर लिया गया है। निर्वाचन अधिकारी पांवटा एचएस राणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। यदि चालक नकदी के सही दस्तावेज पेश करेगा तो पैसे लौटा दिए जाएंगे। आचार संहिता लगने के बाद से प्रदेश में टीमें अलर्ट पर हैं।

शाहपुर — नेरटी रोड पर एक पिकअप गाड़ी चालक से दो लाख 40 हजार 560 रुपए नकदी बरामद की गई है। राशि पुलिस थाना शाहपुर में जमा करवा दी गई है। गाड़ी मालिक ओमराज शर्मा गांव सीहोलपुरी तहसील शाहपुर चला रहा था। थाना प्रभारी मुनीष शर्मा ने कहा कि पूछताछ में आरोपी ने खुद को अनाज का व्यापारी बताया। आगामी कार्रवाई हेतु आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।