साल पहले शिलान्यास ..फिर भूल गई सरकार

By: Oct 1st, 2017 12:10 am

सोलन में देश की सबसे बड़ी फल-सब्जी मंडी के दावे

NEWSसोलन — कंडाघाट में बनने वाली देश की सबसे बड़ी फल एवं सब्जी मंडी का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। 100 बीघा जमीन पर बन रही इस मंडी का निर्माण करीब 50 करोड़ रुपए से किया जाना था। यदि यह सब्जी मंडी समय पर बनकर तैयार होती है, तो इसका लाभ प्रदेश के हजारों किसानों-बागबानों को हो सकता है। जानकारी के अनुसार सोलन में कई साल से सेब मंडी की डिमांड की जा रही है। बाइपास स्थित सब्जी मंडी के सामने खुले आसमान तले करीब 300 करोड़ रुपए का सेब व्यवसाय खुले आसमान तले हो रहा है। बरसात के दिनों में यह स्थल दलदल में तबदील हो जाता है, जिसकी वजह से बाहरी राज्यों से आने वाले सैकड़ों सेब उत्पादकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बागबानों की दिक्कतें दूर करने के उद्देश्य से करीब एक वर्ष पहले कंडाघाट में सीएम वीरभद्र सिंह द्वारा फल एवं सब्जी मंडी का शिलान्यास किया गया था। दावा किया जा रहा था कि यह देश की सबसे बड़ी मंडी होगी। इसका निर्माण करीब 100 बीघा जमीन पर किया जाना है। करीब 50 करोड़ रुपए से अधिक का बजट मंडी के निर्माण पर खर्च किए जाने की योजना भी है। एक वर्ष का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक इस मंडी का काम तक शुरू नहीं हो पाया है। हैरानी की बात है कि शिलान्यास के लिए लगाए गई पट्टिका भी मौके से गायब हो गई है। काम शुरू न होने की वजह से प्रदेश के हजारों किसानों व बागबानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। दावा यह भी किया गया था कि कंडाघाट में हिमाचल की पहली पुष्प मंडी भी स्थापित की जा रही थी। इसके बाद प्रदेश के पुष्प उत्पादकों को उम्मीद जगी थी कि शायद अब उन्हें अपने फूल लेकर दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा, लेकिन ये सब उम्मीदें सरकारी फाइलों में ही दफन होकर रह गई हैं।

अब शिलान्यास पट्टिका भी गायब

अब उस जगह पर शिलान्यास के लिए लगाई गई चार ईंटों के आलावा कुछ भी नहीं है, शिलान्यास पट्टिका भी गायब हो गई है। सोलन में सेब मंडी न बनने की वजह से कई बागबानों को दिल्ली और चंडीगढ़ को जाना पड़ रहा है। सोलन में मूलभूत सुविधाएं न होने की वजह से बागबानों को काफी अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यदि कंडाघाट में सेब मंडी बनती है, तो इसका सबसे अधिक लाभ शिमला, सिरमौर, किन्नौर, कुल्लू तथा मंडी के बागबानों व किसानों को होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App