सितंबर में 26 % कम बारिश

By: Oct 1st, 2017 12:01 am

पालमपुर— देवभूमि में सितंबर माह में सामान्य से 26 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। कम बरसे मेघों और अनेक जिलों में सामान्य से अधिक दर्ज किए जा रहे तापमान से प्रदेश में उमस भरा मौसम बना हुआ है। जानकारी के अनुसार सितंबर में प्रदेश में सामान्य बारिश का आंकड़ा 142.4 मिमी रहता है,जबकि इस साल मात्र 105.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है। सितंबर माह में प्रदेश के सात जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। इनमें जिला चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, लाहुल-स्पीति, मंडी, सोलन और ऊना शामिल हैं। सितंबर माह में लाहुल-स्पीति में सबसे कम 26.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो कि औसत 101.4 मिमी से 74 प्रतिशत कम है। जिला चंबा में सितंबर माह में 60 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। यहां पर सामान्य 227.5 मिमी की तुलना में 90.2 मिमी मेघ बरसे हैं। जिला हमीरपुर में 45, जिला कांगड़ा में 43, जिला उना में 45, जिला मंडी में 11 और जिला सोलन में 11 फीसदी कम बारिश सितंबर माह में दर्ज की गई है। सितंबर माह में जिला सिरमौर पर इंद्रदेव पूरे मेहरबान रहे और वहां सबसे अधिक 291.7 मिमी बारिश दर्ज की गई। सितंबर में जिला सिरमौर में सामान्य बारिश 190.1 मिमी रहती है और इस बार जिला में 53 प्रतिशत अधिक मेघ बरसे हैं। इसके साथ जिला बिलासपुर में 9, जिला किन्नौर में एक, जिला कुल्लू में 25 और जिला शिमला में सामान्य से 14 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है।

कहां, कितनी बारिश

सितंबर माह में जिला बिलासपुर में 168.2, जिला चंबा में 90.2, जिला हमीरपुर में 87.6, जिला कांगड़ा में 134.3, जिला किन्नौर में 71.33, जिला कुल्लू में 108.2, जिला लाहुल-स्पीति में 26.9 मिमी, जिला शिमला में 129.6, जिला मंडी में 134.7 मिमी, जिला सोलन 133.6 मिमी, जिला सिरमौर में 291.7 मिमी और जिला ऊना में 79 मिमी बारिश दर्ज की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App