सिरमौर की सीमाओं पर स्थापित किए 13 नाके

नाहन – जिला दंडाधिकारी सिरमौर बीसी बडालिया ने कहा है कि जिला के पड़ोसी राज्य के साथ लगती सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है। उन्होंने पड़ोसी राज्य उत्तराखंड और हरियाणा के पुलिस अधिकारियों को विशेषकर निर्वाचन के दौरान रचनात्मक सहयोग देने की आग्रह किया गया है, ताकि वाहनों में अन्य राज्यों से आ रही भारी भरकम नकद राशि, मदिरा अथवा जिला में बिना दस्तावेज के लाए जा रहे सामान पर पर अंकुश लगाया जा सके। जिला दंडाधिकारी यहां जिला के निर्वाचन के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए आयोजित पड़ोसी राज्य एवं जिला के पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने जानकारी दी कि जिला की सीमाओं पर 13 पुलिस नाका चौकी स्थापित की गई हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला की सीमाओं का पुनः सर्वेक्षण किया जाए और आवश्यक स्थानों पर नए और नाके स्थापित किए जाएं। उन्होंने कहा कि जिला की सीमाओं के बैरियरों पर विभिन्न माफिया दलों द्वारा बनाए गए गुप्त रास्तों पर भी चौकसी बढ़ाई जाए और संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाए। पुलिस अधीक्षक सिरमौर रोहित मालपानी ने बताया कि जिला की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है और शीघ्र ही अर्द्धसैनिक बलों की दो कंपनी जिला में पहुंच जाएगी जिन्हें  विभिन्न नाकों पर तैनात किया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त हरबंस ब्रस्कोन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागमल ठाकुर, एएसपी कालका ओम प्रकाश, डीएसपी विकासनगर पंकज गैरोला, डीएसपी नारायणढ़ बलबीर सैणी, डीएसपी जगाधरी राजेंद्र कुमार सहित जिला के पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।