सुधीर बनवाएंगे 50 दुकानें

धर्मशाला —  जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीप दाड़ी में कचहरी अड्डा, मकलोडगंज, कोतवाली बाजार तथा दाड़ी में 4.06 करोड़ रुपए से बनने वाले वेंडिंग जोन के प्रथम चरण की आधारशिला रविवार को शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने रखी।  उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में दाड़ी के वेंडिंग जोन में 50 दुकानें स्थापित की जाएंगी। इसके बाद मंत्री ने सिद्धपुर में दस लाख रुपए की लागत से बनने वाली वाहन पार्किंग का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इस पार्किंग के बनने से क्षेत्र में यातायात व्यवस्था के प्रबंधन में सहायता मिलेगी और यहां बार-बार लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी। शहरी विकास मंत्री ने खनियारा के कंडी में हिमुडा कालोनी के लिए 20 लाख रुपए की लागत से संवर्धित की गई पेयजल योजना का उद्घाटन भी किया। सुधीर शर्मा ने इस दौरान सिद्धपुर, कंडी और दाड़ी में लोगों की समस्याएं भी सुनीं तथा अधिकांश का निपटारा मौके पर ही कर दिया। इस अवसर पर नगर निगम के उपमहापौर देवेंद्र जग्गी, हिमुडा के एसई सुरेंद्र वशिष्ठ व अधिशाषी अभियंता हरबंस लाल धीमान सहित अन्य उपस्थित रहे।