सुसाइड सीन से सहमीं

संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावती’ का इस साल सबसे ज्यादा बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। यह फिल्म भूली-बिसरी रानी पद्मिनी की कहानी पर आधारित है। माना जाता है कि सन् 1303 में महारानी पद्मिनी ने जौहर किया था, जब अलाउदीन खिलजी ने चित्तौड़ पर हमला किया था। इस फिल्म में दीपिका रानी पद्मिनी के किरदार में नजर आने वाली हैं, रणवीर अलाउदीन खिलजी के रोल में दिखेंगे और शाहिद कपूर महारावल रतन सिंह यानी रानी पद्मिनी के पति की भूमिका निभा रहे हैं। रिपोर्ट की मानें, तो दीपिका इस रोल के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं और इस तैयारी के दौरान वह काफी डिस्टर्ब हो गईं हैं। एक सूत्र ने बताया कि एक ऐसा किरदार निभाना बिलकुल भी आसान नहीं है, जिसे सुसाइड  करना हो, जिसे जौहर भी कहा जाता है और जब कोई संजय लीला भंसाली के साथ काम करता है, तो उसे हमेशा कैरेक्टर में रहना पड़ता है। संजय हर सीक्वेंस बहुत तसल्ली से शूट करते हैं। जौहर सीन का बिल्ड अप और खुद वह सीन काफी लंबा खिंचा। दीपिका पहले भी अपने करियर में क्लीनिकल डिप्रेशन का जिक्र किया है, इसलिए वह ऐसा कुछ नहीं करना चाहतीं, जो उन्हें वापस उसकी गिरफ्त में ले जाकर छोड़ दे।