सोलन को एक छत के नीचे फाइनांस की सुविधा

By: Oct 15th, 2017 12:15 am

ठोडो मैदान में आयोजित ‘दिव्य हिमाचल’-एसबीआई लोन मेले में ग्राहकों ने खरीदी गाडि़यां, ऋण पर कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं

सोलन— ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप की नई पहल एसबीआई लोन मेला का समापन शनिवार को किया गया। शहर के ठोडो मैदान में आयोजित लोन मेले के समापन अवसर पर एसबीआई बैंक के एजीएम विपिन गुप्ता ने कहा कि सोलन शहर में पहली बार इस प्रकार का प्रयास किया गया था और किसी हद तक इस प्रयास में सफलता भी मिली है। ऐसे आयोजनों से शहर के आम लोगों को एक ही छत के नीचे फाइनांस की सुविधा मिली है। भविष्य में भी बैंक द्वारा इस प्रकार के आयोजन किए जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि एसबीआई बैंक का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को बेहतरीन सेवाएं प्रदान करना है। किसी भी प्रकार की समस्या के लिए ग्राहक बैंक  की शाखा से संपर्क कर सकते हैं। लोन मेले के दूसरे दिन कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में वंशोदिता पहले स्थान पर, आर्ची दूसरे तथा तीसरे स्थान पर सानवी रही। डांस प्रतियोगिता में  शिवांश, हंसिका, परिणिता, एकता भारती व वैशाली विजेता रहे। विभिन्न प्रतियोगिताओं में बीएल स्कूल, गीता आदर्श, सेंट ल्यूक्स, दयानंद आदर्श विद्यालय तथा गुरुकुल विद्यालय से आए करीब 50 बच्चों ने भाग लिया। लोन मेले का मुख्य आकर्षण विभिन्न कंपनियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी रहा। टाटा जेपी मोटर, आनंद टोयटा, कर्टसी  हांडा, तपन हुंडई, हाइलैंड पार्क व ग्रीन स्पेश द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों से लोगों ने विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त की तथा वाहन व लैट आदि खरीदने के लिए दिलचस्पी भी दिखाई है। एसबीआई द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में लोगों को एसबीआई डेबिट कार्ड, एसबीआई कार्ड, मिंगल, एनीवेयर, एसबीआई-पे, एसबीबाई लाइफ इंश्योरेंस, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस, एसबीआई मिचुअल फंड तथा एसबीआई कैंप सिक्योरिटी के बारे में जानकारी दी गई। लोन मेले के दौरान बुकिंग करवाने वाले ग्राहकों को बैंक द्वारा  होम व कार लोन पर कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं ली गई।

भानु धमीजा की पुस्तक छायी

ठोडो मैदान में आयोजित दो दिवसीय लोन मेले के दौरान ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप के सीएमडी भानु धमीजा द्वारा लिखी गई पुस्तक वाई इंडिया नीड्स प्रेजिडेंशियल सिस्टम भी काफी अधिक डिमांड में रही है। इस दौरान आठ पुस्तकों की बिक्री भी हुई। अधिकतर लोगों ने हिंदी व अंग्रेजी भाषा में लिखी गई इस पुस्तक की सराहना की है। एसबीआई बैंक के एजीएम विपिन गुप्ता ने कहा कि यह पुस्तक आधुनिक भारत का मार्गदर्शन करती है और इससे काफी कुछ सिखने को भी मिलता है। यह पुस्तक भारतीय सिस्टम को बदलने के लिए वरदान साबित होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App