सोलन में बिना अनुमति के खोद दिया मालरोड

सोलन  – मालरोड पर पाइप लाइन की खुदाई किए जाने को लेकर नगर परिषद व  लोक निर्माण विभाग आमने-सामने आ गया है। बिना किसी सूचना के नगर परिषद ने उपायुक्त चौक से बाइपास की तरफ कई मीटर सड़क की खुदाई कर दी। लोक निर्माण विभाग ने सदर थाना सोलन में सड़क की खुदाई किए जाने को लेकर मामला दर्ज करवा दिया है। वहीं खुदाई की वजह से बीएसएनएल की ओप्टीकल फाइबर भी जेसीबी की वजह से टूट गई है। शुक्रवार को उपायुक्त चौक व आसपास के क्षेत्रों में दूर संचार सेवाएं ठप रही। नगर परिषद द्वारा सोलन शहर के वार्ड नंबर 2, 3, 12 तथा 13 के लिए मुख्य पाइप लाइन बिछाई जा रही है। यह पाइप लाइन मुख्य टैंक से शहर के चार वार्डों को पीने का पानी मुहैया करवाएगी। नगर परिषद द्वारा इस कार्य का जिम्मा एक ठेकेदार को दिया गया है। गुरुवार ठेकेदार ने मालरोड पर पाइप लाइन बिछाए जाने का कार्य शुरू कर दिया था। शुक्रवार को सुबह से ही उपायुक्त चौक से बाइपास की तरफ को मालरोड की खुदाई का कार्य भी शुरू कर दिया गया था। दिन भर जेसीबी के माध्यम से मालरोड पर खुदाई होती रही। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जब मालरोड की खुदाई किए जाने का पता चला तो विभाग द्वारा सदर थाना सोलन में मामला दर्ज करवा दिया गया। हालांकि शिकायत में किसी  का नाम नहीं लिखा गया है। बिना अनुमति के खुदाई किए जाने की वजह से लोक निर्माण विभाग व नगर परिषद आमने-सामने आए गए हैं। दानों विभागों के बीच इस मामले को लेकर कानूनी लड़ाई शुरू हो गई है। नगर परिषद अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर का कहना है कि मालरोड पर की गई खुदाई की अनुमति उपायुक्त से ली गई है। कभी भी नगर परिषद ने लोक निर्माण विभाग से अनुमति नहीं ली है। लोक निर्माण विभाग के अधीशाषी अभियंता विजय चौहान का कहना है कि मालरोड पर किसी बिना अनुमति के खदाई की है।

मालरोड पर खुदाई की जांच

अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक मनमोहन सिंह का कहना है कि लोक निर्माण विभाग व बीएसएनएल ने संयुक्त रूप से मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा मालरोड पर की गई खुदाई की जांच की जा रही है।