सौ फीसदी वोटिंग का टारगेट

बिलासपुर —  इस विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग ने पूरे प्रदेश भर में शत-प्रतिशत वोटिंग करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके तहत जनता को वोट डालने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने के लिए बड़े स्तर पर जनजागरण अभियान छेड़ दिया गया है। बीडीओ को महिला व युवा मंडलों के साथ बैठकें कर जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जबकि पंचायतों को भी वोटिंग परसेंटेज के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाने के लिए कहा गया है। खास बात यह है कि चुनाव में वोट डालने के लिए बूथ तक पहुंचने में प्रशासन हर संभव मद्द मुहैया करवाएगा। रिटर्निंग आफिसर सदर बिलासपुर डा. हरीश गज्जू ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस बार चुनाव में शतप्रतिशत वोटिंग करवाने का लक्ष्य तय किया गया है, जिसके लिए बाकायदा प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। सभी बीडीओ को आदेश जारी किए गए हैं कि वे नियमित रूप से युवा व महिलामंडलों के साथ बैठकें कर वोट डालने के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए कहें, जबकि पंचायतों को भी अपने स्तर पर अभियान चलाकर घर घर जन जन को वोट डालने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि दरअसल, विभिन्न कारणों से वोटिंग परसेंटेज लक्ष्य को पार नहीं कर पा रही है। चाहे बुजुर्ग या अपंग हों, या फिर घर से बाहर नौकरी करने वाले लोग। ऐसे लोगों के समयवद्ध बूथों पर न पहुंच पाने के कारण वोटिंग का लक्ष्य हासिल नहीं हो पाता। इसलिए इस बार बुजुर्गों, अपंगों और चलने फिरने में असमर्थ लोगों को भी बूथों तक पहुंचाने के लिए हरसंभव मद्द की जाएगी। उन्होंने बताया कि वोटिंग परसेंटेज के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भरपूर कोशिश की जा रही है। जागरूकता अभियान पूरे जिला भर में जोरों पर चलाया जा रहा है।