सौ से ज्यादा लोगों ने बताया विजन डाक्यूमेंट

By: Oct 31st, 2017 12:15 am

दिन-रात जुटी रही रणधीर शर्मा के नेतृत्व में आठ सदस्यीय टीम, समाज के सभी वर्गों की राय पर तैयार मुख्य बिंदु

बिलासपुर — प्रदेश उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा के नेतृत्व में गठित आठ सदस्यीय कमेटी की दो माह की कड़ी मेहनत व लंबी जद्दोजहद से तैयार किए गए लोकलुभावन विजन डाक्यूमेंट को अब बीजेपी चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ ब्रह्मास्त्र के रूप में प्रयोग करेगी। पार्टी के प्रदेश नेतृत्व, वरिष्ठ एवं कद्दावर नेताओं, किसान-बागबानों, युवाओं, महिलाओं, कर्मचारियों, बुजुर्गों, विभिन्न समाजसेवी संगठनों व खिलाड़ी इत्यादि समाज के सभी अलग अलग वर्गों की समस्याओं के आधार पर मुख्य बिंदुओं को डाक्यूमेंट में पिरोया गया है। यही नहीं, लांच की गई ऑनलाइन वेबसाइट पर सैकड़ों लोगों व विभिन्न नामी संगठनों के 100 से ज्यादा प्रबुद्ध वर्ग की लिखित तौर पर दी गई राय को आधार बनाकर एक सशक्त डाक्यूमेंट लेकर बीजेपी स्वर्णिम हिमाचल की नींव रखते हुए नई सरकार बनाने के लिए फील्ड में उतरी है। एक विजन के रूप में टीम के साथ पूरे प्रदेश का दौरा कर विजन डाक्यूमेंट तैयार करने वाले मुख्य सूत्रधार रणधीर शर्मा हैं, जिन्होंने प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अकेले जाकर दिन-रात की कड़ी मेहनत से इस डाक्यूमेंट को तैयार करने में अहम भूमिका निभाई है। उनके साथ कमेटी में रोहड़ू के पूर्व विधायक खुशी राम वालनाहटा, मनाली के विधायक गोबिंद ठाकुर, कसौली के विधायक राजीव सहजल, मंडी से पार्टी के प्रदेश सचिव एवं मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, शाहपुर से ब्रिगेडियर पवन चौधरी, किन्नौर से सूरत नेगी और पालमपुर से उमेश दत्त शामिल रहे। जनता के बीच जाकर किसानों, बागबानों, नौजवान युवाओं, महिलाओं, कर्मचारी वर्ग, बुजुर्गों, छात्रों के साथ ही विभिन्न समाजसेवी और बड़े नामी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ कांग्रेस सरकार के समय पेश आई समस्याओं व भावी योजनाओं को लेकर बातचीत की, जिसके आधार पर डाक्यूमेंट के लिए अहम बिंदुओं को तैयार किया गया। समाज के सभी वर्गों के सुझावों के आधार पर इस विजनरी डाक्यूमेंट को तैयार किया गया है, जिसके लिए टीम को पूरे दो माह का वक्त लगा। खास बात यह है कि डाक्यूमेंट में पार्टी के शीर्ष व प्रदेश नेतृत्व की राय भी ली गई है, जिसमें मुख्य तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेमकुमार धूमल, शांता कुमार, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और सांसद अनुराग ठाकुर के साथ कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के अहम सुझाव शुमार हैं। विजन डाक्यूमेंट कमेटी के संयोजक रणधीर शर्मा कहते हैं कि बीजेपी ने विजन डाक्यूमेंट जनसहभागिता से बनाया है। पूरे प्रदेश का दौरा कर समाज के सभी वर्गों की राय लेकर 19 अहम बिंदू तैयार किए गए। वहीं प्रदेश में महिला सुरक्षा के लिए बिटिया हेल्पलाइन शुरू की जाएगी, जिसके लिए बाकायदा एक टोल फ्री नंबर उपलब्ध होगा। हर तहसील स्तर पर महिला थाने खोलने के साथ ही जिला परिषद वार्ड स्तर पर अंबेडकर भवन बनाने, हरेक पंचायत में खेल मैदान तैयार करने, पुस्तकालय, महिला मंडल भवन तैयार कर उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाना के साथ तैयार डाक्यूमेंट को लेकर पार्टी जनता से समर्थन मांगने उतरी है।

माफियाराज हटाने को हेल्पलाइन

सत्ता में आने पर सुरक्षा की दृष्टि से प्रदेश से माफियाराज हटाने के लिए आपात सेवा 108 की तर्ज पर एक नई हेल्पलाइन शुरू की जाएगी। इस पर कहीं से भी सूचना मिलने पर एकदम एक्शन होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App