स्कूली खेल या बच्चें से ‘खेल’

नाहन में प्राइमरी स्कूलों की जिला स्तरीय खेलों में अव्यवस्था का आलम

 नाहन — जिला सिरमौर के नाहन में चल रही प्राथमिक स्कूलों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिला भर से आए करीब 1200 नन्हे छात्र व छात्राओं के लिए व्यवस्था चालू ही नजर आ रही है। विद्यार्थिओं को ठहराने के लिए जहां दो से तीन किलोमीटर दूर व्यवस्था की गई हे वहीं इन नन्हे खिलाडि़यों को टूर्नामेंट के दोरान खाना-खाने व नाश्ता करने के लिए इतना ही दूर आना पड़ रहा है। यहां तक की जब विद्यार्थी ठहरने वाले स्थान से नाश्ता करने व दोपहर व रात के खाने को आते हे तो उन नन्हे विद्यार्र्थियों में से आधे नंगे पांव होते हे ण्नंगे पांव नन्हे खिलाड़ी नाहन की  गलियों में दौड़ रहे है। गौर हो की नाहन में जिला स्तरिये प्राथमिक स्कूलों की 24 वी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को नाहन में हुवा है। इस प्रतियोगिता का आयोजन पीटीएफ सिरमौर उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा के संयुक्त तत्त्वावधान में करवाता है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने आये विद्यार्थियों को नाहन शहर के अलग-अलग स्थानों पर स्थित सरकारी स्कूलों में किया गया है। इन बच्चों के खाने  की व्यवस्था केवल एक ही स्थान पर चौगन के समीप मॉडल स्कूल में की गई है। मैस तक आने के लिए विद्यार्थियों को लंबा सफर तय करना पड़ रहा है। यही नहीं बचों के ठहरने की लिए भी उचित व्यवस्था नहीं है। यहां तक की कई जगह तो पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। इसमें नन्हे बचे अव्यवस्था के शिकार हो रहे है। यही नहीं स्कूली बच्चों से खाने के बरतन भी खुद धुलवाए जा रहे है, साथ बचों की प्लेटों में जो जूठा खाना बचा हुआ होता है उसे भी साथ ही खाली जगह पर फेंका जा रहा है। गौर हो की बुधवार को नाहन में ही दो शिक्षक इस प्रतियोगिता के दोरान बीयर बार में बैठे पकड़े गए है। उधर इस संबंध में जब पीटीएफ सिरमौर के अध्यक्ष सुखदर्शन ठाकुर से जब बात की गई तो उन्होंने बताया की प्रतियोगिता में करीब 1200 छात्र भाग ले रहे है। एक स्थान पर ठहरने की व्यवस्था करना संभव नहीं है। उन्होंने खा की यदि नंगे पांव बचे चल रहे है तो इस बारे मर निर्देश दिए जाएंगे। ठाकुर ने खा की खाने की व्यवस्था एक ही जगह पर रखी गई है, दूर ठहरे बच्चों को वाहन के सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है।