स्कूल का फंड विभाग को देने के फरमान पर शिक्षक नाराज

By: Oct 30th, 2017 12:05 am

मंडी —  राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग के आदेशों का पुरजोर विरोध किया है। विभाग ने स्कूलों को बिल्डिंग फंड, रेडक्रॉस फंड व विविध फंड सहित अन्य फंड जो स्कूल के खाते में जमा है, को विभाग के खाते में जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ गोपालपुर-दो की बैठक प्रधान हरि राम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान संघ ने विभाग द्वारा जारी स्कूल फंड को वापस करने के आदेश पर रोष जताया है। संघ का कहना है कि एक ओर तो विभाग द्वारा जो ग्रांटें प्रतिवर्ष दी जाती थीं,  उसमें इस वर्ष भारी कटौती की गई है और दूसरी ओर लोगों व अभिभावकों द्वारा एकत्रित राशि भी विभाग के खाते में जमा करवाने के आदेश दिए जा रहे हैं। संघ का कहना है कि स्कूल में एसएमसी की बैठक सहित अन्य तरह के होने वाले खर्चे स्कूल के खाते में जमा राशि के चलते पूरे किए जाते हैं, लेकिन अब विभाग द्वारा उसे ही वापस करने के फरमान दिए जा रहे हैं जो सरासर गलत है। इस अवसर पर संघ के संरक्षक चेत सिंह, केदारनाथ, राजेश, सुनील, प्रभदयाल, कमलेश, प्यारे लाल, राजकुमार, गुरदेव, महेश, उत्तम, प्रकाश, कपिल, लालमन, सुनील, सतपाल व राजेंद्र सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App