स्टोक्स फिर ठियोग से तैयार

By: Oct 21st, 2017 12:40 am

गुटबाजी के चलते वीरभद्र सिंह ने यहां से किया किनारा

ठियोग  — राजनीति से संन्यास लेने के अलावा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को अपनी सीट छोड़ने का ऐलान कर चुकीं विद्या स्टोक्स दोबारा चुनाव लड़ने को तैयार हैं। विद्या स्टोक्स 23 अक्तूबर को ठियोग में एक सादे समारोह के दौरान नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। ठियोग कांग्रेस की गुटबाजी के चलते उन्हें खुद यहां से चुनाव लड़ने को मजबूर होना पड़ा।  ठियोग में कांग्रेस के बिखरे कुनबे को संभालने के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आग्रह पर उन्हें दोबारा से चुनाव में उतारा जा रहा है। इससे पहले मुख्यमंत्री खुद ठियोग से चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके थे, लेकिन ठियोग कांग्रेस में चल रही गुटबाजी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने ठियोग के बजाय अर्की से चुनाव लड़ना ही बेहतर समझा। इसके बाद पार्टी के दोनों वरिष्ठ नेताओं की गुरुवार को शिमला में हुई बैठक के बाद, जिसमें ठियोग से भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिमला गए हुए थे, यहां पर सबकी सहमति से फैसला लिया गया है कि विद्या स्टोक्स को ही ठियोग से दोबारा से चुनाव मैदान में उतारा जाए। इसका एक बड़ा कारण यह भी माना जा रहा है कि ठियोग में इस समय दूसरे विपक्षी दलों में राकेश वर्मा व राकेश सिंघा चुनावी मैदान में हैं, जो कि क्षेत्र में अपनी अच्छी खासी पकड़ रखते हैं, जबकि विद्या स्टोक्स को दोबारा से चुनाव में उतारने के पीछे एक बड़ा कारण यह भी है कि ठियोग में कांग्रेस का   धड़ा वीरभद्र सिंह के चुनाव लड़ने को लेकर ऐतराज कर रहा था। जानकारी मिली है कि भाजपा प्रत्याशी राकेश वर्मा 21 को जबकि माकपा से राकेश सिंघा व कांग्रेस से विद्या स्टोक्स 23 अक्तूबर को नामांकन भरने जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App