स्पेशल ओलंपिक्स में एएमके ओवरआल चेंपियन

चंडीगढ़  —  मोरिंडा रोड स्थित दिव्यांग बच्चों के स्कूल अंबुजा मनोविकास केंद्र ने गत दिनों पटियाला में आयोजित 20वीं पंजाब स्टेट स्पेशल ओलंपिक्स गेम्स के दौरान अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर ओवरआल चेंपियनशिप ट्राफी पर कब्जा किया। इस गेम्स में समूचे पंजाब से 44 स्पेशल स्कूलों के करीब 450 एथलीटों ने भाग लिया था। चार सदस्य स्टाफ  के साथ एएमके ने अपने 15 स्पेशल एथलीट विभिन्न स्पर्धाओं के लिए मैदान में उतारे थे, जिन्हें बीस गोल्ड मेडल, चार सिल्वर मेडल और चार ब्रोंज मेडल अर्जित किए। गत वर्षों से एएमके स्पेशल बच्चे विश्व के विभिन्न स्थानों में आयोजित हो चुकी स्पेशल ओलंपिक्स में भी भारत के लिए कई मेडल्स अर्जित कर चुके हैं। एएमके के प्रिंसीपल ने कहा कि इसी ट्राफी के साथ एएमके को इस श्रेणी में लगातार 12वीं बार बेस्ट इंस्टीट्यूशन इन स्पोर्ट्स इन पंजाब के लिए सम्मानित किया गया है जो कि खेल के प्रति इन स्पेशल बच्चों की वचनबद्धता को दर्शाता है।