स्वास्थ्य विभाग ने जांची मिठाइयां

नगरोटा बगवां— स्वास्थ्य विभाग के नगरोटा बगवां खंड अधिकारियों ने  बुधवार को दूसरे दिन भी क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में दबिश देकर बिक्री के लिए उपलब्ध खाद्य पदार्थों का निरीक्षण किया । स्वास्थ्य पर्यवेक्षक आधारित टीम ने योल, नरवाना, डाढ, मलां, पठियार, नगरोटा, बड़ोह चौक, रढ व समलोटी आदि क्षेत्र की दुकानों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने खाद्य वस्तुओं के विक्रेता दुकानदारों के लाइसेंस जांचे तथा मिठाइयों, सब्जियों व् मांस की गुणवत्ता के साथ साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया । उन्होंने बताया कि इस दौरान करीब 50 फीसदी दुकानदारों के फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अधिनियम के तहत बनने वाले लाइसेंस फर्जी पाए गए जिन पर अधिकृत अधिकारियों की मुहर व हस्ताक्षर भी मौजूद नहीं थे । उन्होंने कई स्थानों पर खराब हो चुकी मिठाइयों तथा सब्जियों को भी ठिकाने लगाया तथा कारोबारियों से शुद्ध व ताजा वस्तुएं  बेचने की अपील की है । उन्होंने बाजार में पाई गई खामियों की रिपोर्ट विभाग के उच्च अधिकारियों को भेजने की बात कही ।