हमीरपुर बस स्टैंड…बाइकर्ज का अड्डा

हमीरपुर —  बस अड्डा हमीरपुर में दोपहिया वाहन चालकों ने कब्जा जमा लिया है। निगम भी दोपहिया वाहनों की पार्किंग से खासा परेशान है। हालांकि निगम ने बस आपरेटरों के लिए चेन के जरिए पार्किंग निर्धारित की थी, लेकिन कुछ लोग चेन के बाहर भी वाहनों को खड़े करके रफू-चक्कर हो रहे हैं। इन पर यातायात पुलिस भी आज तक अंकुश नहीं लगा पाई है। एचआरटीसी के पेट्रोल पंप पर निगम की बसों में तेल डालना दिन-प्रतिदिन मुश्किल हो रहा है। पेट्रोल पंप के साथ दोपहिया वाहनों की पार्किंग के चलते यह समस्या पेश आ रही है। नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों की संख्या के आगे बस अड्डा छोटा पड़ रहा है। अड्डा में बस एंट्री के साथ लगते कोने और धनेटा काउंटर पर भी दोपहिया वाहनों की रोजाना पार्किंग हो रही हैं, अगर पार्क हुए वाहनों से कोई बस अचानक टकरा जाए, तो वाहनों के मालिक उनसे लड़ाई-झगड़ा शुरू कर देते हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत निगम के पेट्रोल पंप पर झेलनी पड़ रही है। उक्त दोपहिया वाहन सुबह से लेकर देर शाम तक एक जगह ही खड़े रहते हैं। इससे निगम की बसों को तेल डालने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। पुलिस ने नो पार्किंग जोन का बोर्ड भी लगाया रखा है, लेकिन फिर भी दोपहिया वाहन चालक अपनी मनमर्जी से वाहन खड़े कर रहे हैं। हालांकि यातायात पुलिस भी समय-समय पर उक्त स्थान पर खड़े वाहनों के चालान काटती रहती है, लेकिन फिर भी दोपहिया वाहन चालक पार्किंग करने से नहीं मान रहे हैं। गौर रहे कि उक्त स्थान पर एचआरटीसी के ड्राइवर व कंडक्टरों के वाहन ही पार्क किए जाते थे, लेकिन धीरे-धीरे लोगों ने भी इसका प्रयोग करना शुरू कर दिया। अब हालात ऐसे हैं कि बस अड्डा दोपहिया वाहन चालक की पार्किंग बनकर रह गया है। अड्डे के तीनों कोनों पर दोपहिया वाहनों की पार्किंग देखी जा सकती है। बस अड्डा इंचार्ज बलवीर पटियाल का कहना है कि बस अड्डे के भीतर नो पार्किंग जोन में दोपहिया वाहनों की पार्किंग दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसके चलते निगम की बसों को खासा परेशान होना पड़ रहा है। निगम की बसों को पेट्रोल पंप पर तेल डालने के लिए रोजाना परेशान होना पड़ रहा है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर रमन कुमार मीणा का कहना है कि उन्होंने पहले भी बस अड्डा में नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के चालान काटे थे, अगर दोबारा समस्या पेश आ रही है, तो यातायात प्रभारी को इस संदर्भ में ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए जाएंगे।